ETV Bharat / city

Smart City Ranking 2022: सागर की रैंकिंग में सुधार, एमपी में तीसरी और देशभर में 42 वीं रैकिंग - mp smart city bhopal indore ranking

सागर स्मार्ट सिटी के लिए बेहद खुशखबरी है कि देशभर की 100 स्मार्ट सिटी की जारी होने वाली रैकिंग में 42 वां स्थान हासिल हुआ है. मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर के बाद सागर तीसरे स्थान पर है. सागर को राउंड थ्री में स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया था, इसलिए सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की यह बड़ी उपलब्धि है.

Sagar at number three in MP Smart City
एमपी स्मार्ट सिटी में सागर तीसरी नंबर पर
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 12:27 PM IST

सागर। देशभर की 100 स्मार्ट सिटी की जारी होने वाली रैकिंग में सागर को 42 वां स्थान हासिल हुआ है, पिछले साल सागर 71 वें स्थान पर था. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल और इंदौर के बाद प्रदेश में सागर का तीसरा स्थान है. जबकि मध्य प्रदेश में 7 शहर स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किए गए हैं. सागर स्मार्ट सिटी के लिए ये बड़ी बात है कि उज्जैन, ग्वालियर और सतना को सागर ने पीछे छोड़ दिया है.

स्मार्ट सिटी रैकिंग में सागर को 42वीं रैंकिंग

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ राहुल सिंह ने जानकारी दी है कि, देश भर की 100 स्मार्ट सिटी के बीच जारी होने वाली रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी को देश में 42वीं रैंकिंग हासिल हुई है. यह भोपाल और इंदौर के बाद मध्य प्रदेश में तीसरे स्थान पर है. अलग-अलग मापदंडों पर जी एमआईएस पोर्टल पर अपडेट की जाने वाली जानकारी के आधार पर यह रैंकिंग जारी होती है. इन मापदंडों में पूर्ण हो चुकी परियोजनाएं, फंड ट्रांसफर और फंड यूटिलाइजेशन,आउटपुट फ्रेमवर्क, एडवाइजरी मीटिंग, इंटर्नशिप पूर्ण कराना, प्रोजेक्ट वर्क आर्डर और परफॉर्मेंस को शामिल किया जाता है. जारी की गई रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी 42 वें स्थान पर रही है.

कई शहरों के पीछे छोड़ कर सागर अव्वल

एक साल पहले सागर स्मार्ट सिटी की रैंकिंग 71 वीं थी. इसी तरह उज्जैन की वर्तमान रैंकिंग 58 ग्वालियर की से 67 और सतना की 79 है. वहीं भोपाल की नंबर वन और इंदौर की नंबर 2 है. सागर स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह का कहना है कि सागर के लिए ये इसलिए खास है. क्योंकि सागर राउंड 3 सिटी है. जबकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर राउंड वन सिटी हैं और उज्जैन और ग्वालियर राउंड टू सिटी हैं. सागर और सतना को राउंड थ्री में स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया था. राउंड 3 में शामिल होने के बाद ग्वालियर और उज्जैन जैसे शहरों को पीछे छोड़ कर सागर की रैंकिंग में सुधार होना दर्शाता है कि, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बेहतर काम कर रही है.

सागर में तैयार हुई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पहली सड़क, तस्वीरों के जरिए देखिए इसकी खूबसूरती

सागर। देशभर की 100 स्मार्ट सिटी की जारी होने वाली रैकिंग में सागर को 42 वां स्थान हासिल हुआ है, पिछले साल सागर 71 वें स्थान पर था. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल और इंदौर के बाद प्रदेश में सागर का तीसरा स्थान है. जबकि मध्य प्रदेश में 7 शहर स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किए गए हैं. सागर स्मार्ट सिटी के लिए ये बड़ी बात है कि उज्जैन, ग्वालियर और सतना को सागर ने पीछे छोड़ दिया है.

स्मार्ट सिटी रैकिंग में सागर को 42वीं रैंकिंग

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ राहुल सिंह ने जानकारी दी है कि, देश भर की 100 स्मार्ट सिटी के बीच जारी होने वाली रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी को देश में 42वीं रैंकिंग हासिल हुई है. यह भोपाल और इंदौर के बाद मध्य प्रदेश में तीसरे स्थान पर है. अलग-अलग मापदंडों पर जी एमआईएस पोर्टल पर अपडेट की जाने वाली जानकारी के आधार पर यह रैंकिंग जारी होती है. इन मापदंडों में पूर्ण हो चुकी परियोजनाएं, फंड ट्रांसफर और फंड यूटिलाइजेशन,आउटपुट फ्रेमवर्क, एडवाइजरी मीटिंग, इंटर्नशिप पूर्ण कराना, प्रोजेक्ट वर्क आर्डर और परफॉर्मेंस को शामिल किया जाता है. जारी की गई रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी 42 वें स्थान पर रही है.

कई शहरों के पीछे छोड़ कर सागर अव्वल

एक साल पहले सागर स्मार्ट सिटी की रैंकिंग 71 वीं थी. इसी तरह उज्जैन की वर्तमान रैंकिंग 58 ग्वालियर की से 67 और सतना की 79 है. वहीं भोपाल की नंबर वन और इंदौर की नंबर 2 है. सागर स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह का कहना है कि सागर के लिए ये इसलिए खास है. क्योंकि सागर राउंड 3 सिटी है. जबकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर राउंड वन सिटी हैं और उज्जैन और ग्वालियर राउंड टू सिटी हैं. सागर और सतना को राउंड थ्री में स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया था. राउंड 3 में शामिल होने के बाद ग्वालियर और उज्जैन जैसे शहरों को पीछे छोड़ कर सागर की रैंकिंग में सुधार होना दर्शाता है कि, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बेहतर काम कर रही है.

सागर में तैयार हुई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पहली सड़क, तस्वीरों के जरिए देखिए इसकी खूबसूरती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.