इंदौर। शहर में सेल टैक्स विभाग ने सुपारी व्यापारियों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की. जिससे शहर भर के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सुपारी व्यापारियों द्वारा की जा रहीं अनियमित्ताओं की लगातार शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है. जहां सेल टैक्स विभाग ने दुकानों और गोदामों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान सेल टैक्स विभाग ने सियागंज क्षेत्र स्थित जेके एंटरप्राइजेज की भी जांच पड़ताल की.
कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार दुकानों का शटर गिरा कर भाग निकले, तो वहीं कार्रवाई के चलते कारोबारियों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. अधिकारियों द्वारा छापेमार कार्रवाई लंबी चलने की उम्मीद जताई गई है. सूत्रों की माने तो शहर के सभी सुपारी व्यपारियों के यहां छापेमार कार्रवाई करने का प्लान बनाया गया है, जिसके बाद व्यापारियों द्वारा की जा रही कई अनियमित्ताएं उजागर हो सकती हैं.
इंदौर में सेल टैक्स विभाग ने करीब साल भर बाद छापेमार कार्रवाई की है, क्योंकि जीएसटी लागू होने के बाद सेल टेक्स विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की थी. फिलहाल इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.