इंदौर। प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, अब इसकी जद में सरकारी कार्यालय भी आ गये हैं. भारी बारिश के बाद इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल का इमरजेंसी वार्ड की छत टपकने लगी है. छत टपकने की वजह से इलाज करवाने आए मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं डॉक्टरों को भी इलाज करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं.
इंदौर के सबसे बड़े एमवाय हॉस्पिटल में लोग प्रदेश भर से इलाज करवाने के लिए आते हैं. वहीं कई बार प्रदेश सरकार ने एमवाय हॉस्पिटल का कायाकल्प भी करवा दिया, लेकिन आज भी बारिश के मौसम में इमरजेंसी वार्ड की छत से पानी टपकना नहीं बंद हुआ. ये तस्वीरें राज्य सरकार के कायाकल्प के साथ ही इंदौर के अधिकारियों पर भी सवाल उठा रही हैं. यहां इमरजेंसी वार्ड की छत से लगातार पानी टपक रहा है. जिससे मरीजों के साथ डॉक्टरों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि इस संबंध में एमवाय प्रबंधक को शिकायत भी की गई है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
ETV भारत संवाददाता संदीप मिश्रा ने भी इमरजेंसी वार्ड के बदहाली का जायजा लिया. जहां और आसानी से देखा जा सकता है, कि किस तरह से पूरे वार्ड में पानी ही पानी भर गया है. वहीं जिस जगह पर डॉक्टर व अन्य लोग बैठते हैं, वहां पर भी पानी टपक रही है.
गौरतलब है कि प्रदेश के तीन मंत्री इंदौर में रहते हैं और तीनों ही मंत्री अपने बैठकों में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दे चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी गरीबों के इलाज के लिए बनाया गया एमवाई हॉस्पिटल अपनी बदहाली का रोना रो रहा है.