इंदौर। जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए कुछ युवक युवतियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन इंदौर में ऐसा हुआ है, हालांकि लुटेरे ज्यादा शातिर नहीं थे और अपनी हरकत से ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेमी युगल सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है. मामले से जुड़ी एक अन्य महिला आरोपी की तलाश की जा रही है.
olx पर बेंचने पहुंचे लूट का सामान
आरोपियों ने लूटे हुए एक कैमरे को बेचने के लिए ओएलएक्स की साइट पर इसे बेचने के लिए अपडेट किया. पहले से ही लूट के मामले की जांच कर रही पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि आरोपी लूट का सामान ऑनलाइन बेच रहे हैं. इसपर करवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर कैमरा भी जब्त कर लिया है.
गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन, जानें कैसे साजिश रचकर देती थी लूट की वारदात को अंजाम
फोटोशूट के बहाने की थी लूट
आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि लूटेरी गैंग के मास्टरमाइंड आरोपी फैजान का 23 मार्च को जन्मदिन था. जन्मदिन की पार्टी के लिए आरोपी के पास पैसे नहीं थे. इसी के चलते उसने लूट की योजना बनाई और सुपर कॉरिडोर पर फोटोशूट करने के लिए एक फोटोग्राफर को बुलाया. इसके बाद आरोपी ने कैमरा मैन के साथ मारपीट की और उसका कैमरा लूट कर फरार हो गया था. पूछताछ के बाद इस वारदात में शामिल 3 अन्य आरोपियों का भी खुलासा हुआ जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें एक युवती भी शामिल है.