इंदौर। देशभर में हनुमान प्रकटोउत्सव इस बार लॉक डाऊन के चलते सादगी से मनाया जा रहा है, इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में पूजन एवं सभी धार्मिक अनुष्ठान पहले की तरह होंगे. जिसे इस बार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को घर बैठे दिखाया जाएगा. ताकि भक्त हनुमान जी के दर्शन कर सके.
हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान की पूजा-अर्चना की जाएगी. इस दौरान बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया है, जिसके दर्शन भक्त सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकेंगे. जन्मोत्सव की महाआरती भी जाएगी. जबकि एक दिवसीय अखंड रामायण का पाठ भी मंदिर में किया जा रहा है.
रामायण के समापन के साथ ही बाबा की काकड़ आरती की जाएगी इसके बाद पूरे आयोजन को वीडियो के जरिए सभी भक्तों को सोशल मीडिया पर भेजा जाएगा. जिससे भी वक्त अपने घरों से ही रणजीत हनुमान मंदिर में आयोजित किए गए समस्त धार्मिक अनुष्ठानों के भी दर्शन कर सकें.