ETV Bharat / city

राहुल गांधी का दिमाग तेज करने इंदौर से भेजे गए बादाम, ऑनलाइन बुकिंग के बाद मेंदोला ने लिखा- पेमेंट कर देना - रमेश मेंदोला

बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को बादाम खाने की सलाह दी है. इसके लिये उन्होंने दो किलो बादाम राहुल गांधी के पास भिजवाए हैं. ऑनलाइन बुकिंग के बाद मेंदोला ने एक ट्वीट के जरिए बादाम का पेमेंट करने का निवेदन भी किया.

राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 1:39 AM IST

इंदौर। बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को दिमाग तेज करने के लिये दो किलो बादाम भिजवाए हैं. उन्होंने बादाम की ऑनलाइन बुकिंग कर उसे 10 जनपद स्थित सोनिया गांधी के निवास पर भिजवाया है. कैश ऑन डिलीवरी के बाद मेंदोला ने एक ट्वीट कर राहुल गांधी से बादाम का पेमेंट करने का निवेदन भी किया है.

  • 3.#RahulGandhi जी बादाम से दिमाग ठंडा होता है, सोचने समझने की शक्ति बढ़ती है और मतिभ्रम भी दूर होता है।मुझे आपके स्वास्थ की चिंता है इसलिए शुभ भाव से आपको बादाम भेजी है।इसमें राजनीति मत ढूंढिएगा, इसका उपयोग कीजिएगा।ये आपके लिए भी अच्छा होगा और देश के लिए भी। pic.twitter.com/pa6apwb1X7

    — Chowkidar Ramesh Mendola, MLA, Indore (@Ramesh_Mendola) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर विधानसभा क्रमांक दो से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने एक दूसरे ट्वीट में बादाम के सेवन का तरीका भी बताया है.

  • पूरी दुनिया में ना तो कोई सब्जी खरीदने एयरपोर्ट जाता है ना बेचने। @RahulGandhi जी आपकी इस तरह की बाते सुनकर लगता है कि आप मतिभ्रम के शिकार है।आयुर्वेद के अनुसार बादाम से दिमाग को शांति और शक्ति मिलती है और मतिभ्रम दूर होता है।
    1of3.. pic.twitter.com/4mkdrMxLDI

    — Chowkidar Ramesh Mendola, MLA, Indore (@Ramesh_Mendola) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने लिखा कि राहुल जी बादाम से दिमाग ठंडा होता है. सोचने समझने की शक्ति बढ़ती है. मतिभ्रम भी दूर होता है. मुझे आपके स्वास्थ की चिंता है. इसलिए शुभभाव से आपको बादाम भेजे हैं. इसमें राजनीति मत ढूंढिएगा, इसका उपयोग कीजिएगा. ये आपको और देश के लिये भी अच्छा होगा.

  • 2. @RahulGandhi जी बादाम खाने से आपकी तबियत में सुधार आएगा।मैने आपके लिए सोनिया जी के 10 जनपथ स्थित निवास पर 2 किलो बादाम भेजी है।ये ऑर्डर COD है। स्टॉफ़ से कहिएगा कि डिलीवरी बॉय को 1780 रु.पेमेंट कर बादाम ले लें।अगले ट्विट में आयुर्वेद के अनुसार इसके सेवन का तरीका भी दिया है। pic.twitter.com/X4CvKApP5t

    — Chowkidar Ramesh Mendola, MLA, Indore (@Ramesh_Mendola) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेंदोला के इस ट्वीट से भाजपा खेमे में खासा उत्साह नजर आ रहा है. कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने बयान दिया था कि किसान अपना माल बेचने एयरपोर्ट जाएंगे. जिस पर रमेश मेंदोला का ये ट्वीट है.

राहुल गांधी का दिमाग तेज करने इंदौर से भेजे गए बादाम

जिसमें उन्होंने लिखा कि पूरी दुनिया में ना तो कोई सब्जी खरीदने एयरपोर्ट जाता है ना बेचने. राहुल गांधी की ऐसी बातें सुनकर लगता है कि वह मति भ्रम के शिकार हैं. आयुर्वेद के अनुसार बादाम से दिमाग को शांति और शक्ति मिलती है. साथ ही मति भ्रम भी दूर होता है, इसलिए वर्तमान समय में राहुल गांधी के लिए बादाम का सेवन उपयुक्त है.

इंदौर। बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को दिमाग तेज करने के लिये दो किलो बादाम भिजवाए हैं. उन्होंने बादाम की ऑनलाइन बुकिंग कर उसे 10 जनपद स्थित सोनिया गांधी के निवास पर भिजवाया है. कैश ऑन डिलीवरी के बाद मेंदोला ने एक ट्वीट कर राहुल गांधी से बादाम का पेमेंट करने का निवेदन भी किया है.

  • 3.#RahulGandhi जी बादाम से दिमाग ठंडा होता है, सोचने समझने की शक्ति बढ़ती है और मतिभ्रम भी दूर होता है।मुझे आपके स्वास्थ की चिंता है इसलिए शुभ भाव से आपको बादाम भेजी है।इसमें राजनीति मत ढूंढिएगा, इसका उपयोग कीजिएगा।ये आपके लिए भी अच्छा होगा और देश के लिए भी। pic.twitter.com/pa6apwb1X7

    — Chowkidar Ramesh Mendola, MLA, Indore (@Ramesh_Mendola) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर विधानसभा क्रमांक दो से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने एक दूसरे ट्वीट में बादाम के सेवन का तरीका भी बताया है.

  • पूरी दुनिया में ना तो कोई सब्जी खरीदने एयरपोर्ट जाता है ना बेचने। @RahulGandhi जी आपकी इस तरह की बाते सुनकर लगता है कि आप मतिभ्रम के शिकार है।आयुर्वेद के अनुसार बादाम से दिमाग को शांति और शक्ति मिलती है और मतिभ्रम दूर होता है।
    1of3.. pic.twitter.com/4mkdrMxLDI

    — Chowkidar Ramesh Mendola, MLA, Indore (@Ramesh_Mendola) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने लिखा कि राहुल जी बादाम से दिमाग ठंडा होता है. सोचने समझने की शक्ति बढ़ती है. मतिभ्रम भी दूर होता है. मुझे आपके स्वास्थ की चिंता है. इसलिए शुभभाव से आपको बादाम भेजे हैं. इसमें राजनीति मत ढूंढिएगा, इसका उपयोग कीजिएगा. ये आपको और देश के लिये भी अच्छा होगा.

  • 2. @RahulGandhi जी बादाम खाने से आपकी तबियत में सुधार आएगा।मैने आपके लिए सोनिया जी के 10 जनपथ स्थित निवास पर 2 किलो बादाम भेजी है।ये ऑर्डर COD है। स्टॉफ़ से कहिएगा कि डिलीवरी बॉय को 1780 रु.पेमेंट कर बादाम ले लें।अगले ट्विट में आयुर्वेद के अनुसार इसके सेवन का तरीका भी दिया है। pic.twitter.com/X4CvKApP5t

    — Chowkidar Ramesh Mendola, MLA, Indore (@Ramesh_Mendola) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेंदोला के इस ट्वीट से भाजपा खेमे में खासा उत्साह नजर आ रहा है. कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने बयान दिया था कि किसान अपना माल बेचने एयरपोर्ट जाएंगे. जिस पर रमेश मेंदोला का ये ट्वीट है.

राहुल गांधी का दिमाग तेज करने इंदौर से भेजे गए बादाम

जिसमें उन्होंने लिखा कि पूरी दुनिया में ना तो कोई सब्जी खरीदने एयरपोर्ट जाता है ना बेचने. राहुल गांधी की ऐसी बातें सुनकर लगता है कि वह मति भ्रम के शिकार हैं. आयुर्वेद के अनुसार बादाम से दिमाग को शांति और शक्ति मिलती है. साथ ही मति भ्रम भी दूर होता है, इसलिए वर्तमान समय में राहुल गांधी के लिए बादाम का सेवन उपयुक्त है.

Intro:इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने एक बार फिर दस जनपथ को निशाने पर लिया है दरअसल इस बार श्री मेंदोला ने राहुल गांधी का दिमाग तेज करने के लिए अमेजॉन कंपनी से 2 किलो बादाम भिजवाए हैं


Body:2 किलो बादाम को बुक करने के बाद इसको 10 जनपद के पते पर सोनिया गांधी स्थित निवास पर भेजा गया है इस बुकिंग के बाद विधायक ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि बादाम खाने से बुद्धि तेज होती है इसलिए उन्होंने राहुल गांधी को यह बदाम भेजिए साथ ही बदाम के पैसे भी राहुल गांधी को पेमेंट करने के लिए निवेदन किया गया है जिसे अमेजॉन के कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से भेजा गया है इस अनूठे ट्वीट को लेकर भाजपा खेमे में खासा उत्साह नजर आ रहा है गौरतलब है कुछ दिन पूर्व राहुल गांधी ने बयान दिया था कि किसान अपना माल बेचने सिर एयरपोर्ट जाएंगे इस पर रमेश मेंदोला का ट्वीट है कि पूरी दुनिया में ना तो कोई सब्जी खरीदने एयरपोर्ट जाता है ना भेजें राहुल गांधी की ऐसी बातें सुनकर लगता है कि वह मति भ्रम के शिकार हैं आयुर्वेद के अनुसार बादाम से दिमाग को शांति और शक्ति मिलती है साथ ही मति भ्रम भी दूर होता है इसलिए वर्तमान समय में राहुल गांधी के लिए बादाम का सेवन उपयुक्त है


Conclusion:बाइट रमेश मेंदोला विधायक भाजपा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.