इंदौर। रेलवे देशभर में 15 ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है, हलांकि इंदौर से किसी ट्रेन की घोषणा नहींं हुई है, संभावना है कि कुछ ट्रेन के रूट में इंदौर हो. इसको लेकर इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है. बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं और जो भी यात्री आएगा उसको थर्मल स्क्रीन के द्वारा जांच की जाएगी, उसके बाद ही उसे स्टेशन से बाहर निकाला जाएगा. स्टेशन को पूरी तरह से सेनेटाइज कर दिया गया है. यात्री सिर्फ ऑनलाइन टिकट के जरिए यात्रा कर पाएंगे. रेलवे ने विंडो टिकट पूरी तरह से बंद कर दिया है ताकि संक्रमण का खतरा ना हो.
12 मई से देश के करीब 15 शहरों को जोड़ने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है, ये पैसेंजर ट्रेन में सफर के लिए IRCTC के माध्यम से टिकट की बुकिंग की जा रही है. 11 मई शाम 4 बजे से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू की जाएगी. वहीं ट्रेनों में यात्रा से पहले कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. सफर से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
स्टेशन कैसे पहुंचेंगे और घर कैसे जाएंगे ?
सरकार ने अभी ये साफ नहीं किया है कि ट्रेनों में जाने वाले यात्री रेलवे स्टेशन तक कैसे पहुंचेंगे. क्योंकि, ज्यादातर राज्यों में टैक्सी-रिक्शा सेवा अभी बहाल नहीं हुई हैं. वहीं, ट्रेनों के शेड्यूल सोमवार को जारी होंगे. अभी सिर्फ यही बताया गया है कि यात्री को एक घंटे पहले पहुंचना होगा और स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.