इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के DRM विनीत गुप्ता ने इंदौर के विभिन्न उद्योगपतियों और मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने इंदौर व आसपास के क्षेत्र में टर्मिनल की स्थापना को लेकर रेलवे के प्लान के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा उद्योगपतियों को आने वाले समय में रेलवे द्वारा सहयोग के लिए विश्वास भी दिलाया, साथ ही उद्योगपतियों ने रेलवे की योजनाओं को लेकर सुझाव दिये. लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को रिडेवलप करने का भी प्रस्ताव दिया गया है. इसके तहत कई नई सुविधाएं इंदौर के लोगों को आने वाले वक्त में मिलने लगेंगी.
रेलवे की योजना पर चर्चा: रेलवे डीआरएम विनीत गुप्ता (Railway DRM Vineet Gupta) ने बताया कि इंदौर के उद्योगपतियों से रेलवे द्वारा उद्योगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा हुई. जिसमें मुख्य तौर पर गति शक्ति टर्मिनल (speed power terminal) की जानकारी दी गई. रेलवे द्वारा तैयार की जा रही योजनाओं को पूरा करने और उसकी समय सीमा को लेकर भी व्यापारियों से बातचीत हुई.
देश की पहली कार्बन फ्री सड़क: इंदौर की बदलेगी सूरत, इन वाहनों पर लगेगी पाबंदी
उद्योगपतियों ने दिये सुझाव: मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजीत नारंग (Ajit Narang) ने बताया कि उद्योगपतियों ने रेलवे की योजनाओं को लेकर अपने सुझाव दिए हैं. वहीं पूर्व में रेलवे द्वारा उद्योगपतियों के लिए शुरू की जाने वाली योजनाओं के अब तक शुरू नहीं किए जाने के मामले पर भी चर्चा की गई. शहर और सांवेर रोड पीतमपुर महू व आसपास के क्षेत्र के उद्योगपति किस तरह से रेलवे की योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे उस पर भी विस्तृत चर्चा की गई.
लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को किया जाएगा विकसित: रेलवे डीआरएम विनीत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन को विकसित किया जाएगा. यहां एक प्लेटफार्म और बनाने की भी कार्य योजना तैयार की गई है, ताकि पार्किंग क्षेत्र से सीधे प्लेटफार्म तक पहुंचा जा सके. वर्तमान में इंदौर से अभी कोई ट्रेनों की शुरुआत नहीं हुई, ऐसे में आगामी समय में लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से ट्रेनों की शुरुआत की जा सकती है. इसके साथ ही पार्किंग का एरिया भी डेवलप किया जाएगा. नई ट्रेंस की शुरुआत से लोगों को मेन स्टेशन जाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी.
(Vineet Gupta told plans of Railways) (Railway DRM met industrialists)