इंदौर। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सीएम कमलनाथ को सुझाव देते हुए कहा कि वे प्रदेश में जल्द से जल्द सीएए लागू करवाएं. अगर सीएम कमलनाथ सीएए को लागू नहीं करने की बात कह रहे हैं तो वह कानून की किताब पढ़ लें.
प्रहलाद पटेल ने कहा कि जो कानून संसद के दोनों सदनों से पास है, उसे तो लागू करना ही पड़ेगा. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद जब वहां ये कानून लागू हो रहा है तो फिर प्रदेश में क्यों लागू नहीं होगा. सीएम कमलनाथ को ये समझना होगा कि सीएए जल्द से जल्द प्रदेश में लागू किया जाना चाहिए.
विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित हो बाल साहित्य
बाल साहित्य के मुद्दे पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि बाल साहित्य का विभिन्न भाषाओं में प्रकाशन जरूरी है, बाल साहित्य विलुप्त हो रहा है और ऐसे में उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ये कदम उठाया जाना जरुरी है. साहित्य विभाग को बाल साहित्य के प्रकाशन की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए.
इंदौर की तासीर आईफा वाली लेकिन संस्कृत से हो शुरुआत
वहीं इंदौर में होने जा रहा आईफा अवार्ड समारोह पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि इंदौर शहर आईफा की तासीर वाला है, लेकिन इस आयोजन की शुरुआत भी संस्कृत से होनी चाहिए क्योंकि आयोजन कोई भी हो, उसमें संस्कृति का ध्यान रखना सबसे जरुरी होता है. इसलिए कांग्रेस सरकार इस बात का ध्यान रखे.