इंदौर। ऑनलाइन डिलीवरी (Online Delivery) के दौरान अक्सर गलत पार्सल पहुंचने की खबरें सामने आती रहती हैं. इंदौर (Indore) शहर में भी ऐसा ही एक वाकया सुनने को मिला है. यहां पर एक पुलिसकर्मी ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया. उसने वेज फूड ऑर्डर किया था. जब पार्सल उसके घर पर पहुंचा और उसने खोला तो देखा कि उसके अंदर नॉनवेज फूड था. इस बात की उसने डिलीवरी कंपनी में शिकायत की. जिस पर कंपनी ने उससे माफी मांग ली है.
यह घटना इंदौर DIG ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल सोनू शर्मा के साथ हुई, जो मरीमाता इलाके में रहते हैं. 25 जून को सोनू का उपवास था. वह दोपहर में ड्यूटी से वापस जब घर पहुंचे तो अकेले होने के कारण उन्होंने ऑनलाइन फूड सप्लाई कंपनी स्विगी पर ऑर्डर किया. सोनू ने एक पनीर रोल ऑर्डर किया. डिलीवरी बॉय ने एक रेस्टोरेंट से पार्सल लेकर सोनू के घर तक पहुंचा दिया. जैसे ही यह रोल सोनू ने खाया, उसे शंका हुई. चेक करने पर पता चला कि वह चिकन रोल है.
कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे सोनू
सोनू शर्मा की शिकायत के बाद कंपनी ने उससे माफी मांगी है, लेकिन युवक ने कहा कि मेरा धर्म भ्रष्ट हुआ है उसका क्या करेंगे. वह अब इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं.
कोरोना काल में कितना सेफ है ऑनलाइन पिज्जा डिलीवरी, देखिए रियलिटी चेक
सोनू शर्मा ने रेस्टोरेंट को फोन कर इस संबंध में शिकायत की. रेस्टोरेंट ने अपनी गलती मान ली. वहीं, सोनू ने स्विगी कंपनी के ट्विटर पर भी ट्वीट कर शिकायत की है. कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार की है. सोनू का कहना है, जो उसका धर्म भ्रष्ट हुआ है उसका क्या होगा. अब इस मामले को सोनू जल्द खाद्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर मामले में कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.