ETV Bharat / city

Mahakal Lok: नवनिर्मित महाकाल लोक का पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, कैलाश खेर द्वारा तैयार महाकाल स्तुति का भी होगा विमोचन - Kailash Kher Mahakal Stuti also released

MP के इंदौर पहुंचे गायक कैलाश खेर ने मीडिया से बातचीत की. कैलाश खेर ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है. मंगलवार महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान गायक कैलाश खेर द्वारा तैयार महाकाल स्तुति का भी विमोचन किया जाएगा.

Kailash Kher reached Indore
इंदौर पहुंचे कैलाश खेर
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:56 PM IST

इंदौर। 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में दिवाली सा माहौल नजर आने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन के महाकाल मंदिर में नवनिर्मित महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान गायक कैलाश खेर द्वारा तैयार महाकाल स्तुति का भी विमोचन किया जाएगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैलाश खेर आज इंदौर पहुंचे. यहां से उज्जैन के लिए रवाना हुए कैलाश खेर ने मीडिया से बातचीत करते हुए महाकाल स्तुति और अध्यात्म से जुड़ी बातें साझा की.

कैलाश खेर की महाकाल स्तुति का होगा विमोचन

मशीनों के युग में आध्यात्म दिखाता है जीवन का रास्ता: कैलाश खेर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, आज का युग मशीनों के पीछे भाग रहा है. परंतु जरूरत है अध्यात्म से जुड़े रहने की. आध्यात्म हमे जीवन का सही रास्ता दिखाता है. वर्तमान समय में देश के नागरिकों में जागरूकता आई है. आज देश जाग रहा है और जो जागता है, वही दूसरों को जगा सकता है. आज हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है, जो मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है. आज भारत का हर व्यक्ति बदल रहा है, अपनी जिम्मेदारी समझ रहा है. प्रकृति ने हमें हमारी जवाबदारी समझाई है.

राष्ट्र भावना धर्म और आध्यात्म पर काम कर रहे प्रधानमंत्री: कैलाश खेर ने करियर बॉलीवुड आध्यात्म शिव भक्ति महाकाल लोक सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, आध्यात्म धर्म आस्था बहुत जरूरी है. क्योंकि इनसे ही सारी समस्याओं का समाधान होगा. आज ये अच्छी बात है कि, देश में ऐसा पीएम है जो गरीब व्यक्ति से लेकर धर्म रक्षा मंदिर जीर्णोद्धार राष्ट्र भावना पर बात और काम कर रहा है.

Mahakal Lok: अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगी महाकाल लोक की धूम, MP के पर्यटन को मिलेगा बूम

महाकाल स्तुति के लिए की कड़ी मेहनत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाली स्तुति विमोचन को लेकर कैलाश खेर ने बताया कि, महाकाल स्तुति के लिए उनकी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है. इसके लिए वे कई बार उज्जैन आए, ऋषिकेश इंदौर गए और महाकाल अवंतिका की विशेषता जानी. कई कलाकारों ने बहुत मेहनत की है, वहीं वे अब देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग पर भी शोध कर रहे हैं. कैलाश खेर ने बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति और अन्य बातों पर किए गए सवालों पर कहा कि वर्तमान समय में हमें परिस्थितियों के आधार पर काम करना चाहिए. वह शुरू से ही धर्म और अध्यात्म से जुड़े रहे हैं और भारतीय संस्कृति के अनुसार ही उन्होंने गाने बनाए हैं. जिस समय विभिन्न तरह के गानों की मांग थी, तब भी उन्होने भगवान भोलेनाथ से जुड़े कई गाने तैयार किए थे. बॉलीवुड में जारी कॉन्ट्रोवर्सी पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया.

इंदौर। 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में दिवाली सा माहौल नजर आने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन के महाकाल मंदिर में नवनिर्मित महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान गायक कैलाश खेर द्वारा तैयार महाकाल स्तुति का भी विमोचन किया जाएगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैलाश खेर आज इंदौर पहुंचे. यहां से उज्जैन के लिए रवाना हुए कैलाश खेर ने मीडिया से बातचीत करते हुए महाकाल स्तुति और अध्यात्म से जुड़ी बातें साझा की.

कैलाश खेर की महाकाल स्तुति का होगा विमोचन

मशीनों के युग में आध्यात्म दिखाता है जीवन का रास्ता: कैलाश खेर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, आज का युग मशीनों के पीछे भाग रहा है. परंतु जरूरत है अध्यात्म से जुड़े रहने की. आध्यात्म हमे जीवन का सही रास्ता दिखाता है. वर्तमान समय में देश के नागरिकों में जागरूकता आई है. आज देश जाग रहा है और जो जागता है, वही दूसरों को जगा सकता है. आज हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है, जो मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है. आज भारत का हर व्यक्ति बदल रहा है, अपनी जिम्मेदारी समझ रहा है. प्रकृति ने हमें हमारी जवाबदारी समझाई है.

राष्ट्र भावना धर्म और आध्यात्म पर काम कर रहे प्रधानमंत्री: कैलाश खेर ने करियर बॉलीवुड आध्यात्म शिव भक्ति महाकाल लोक सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, आध्यात्म धर्म आस्था बहुत जरूरी है. क्योंकि इनसे ही सारी समस्याओं का समाधान होगा. आज ये अच्छी बात है कि, देश में ऐसा पीएम है जो गरीब व्यक्ति से लेकर धर्म रक्षा मंदिर जीर्णोद्धार राष्ट्र भावना पर बात और काम कर रहा है.

Mahakal Lok: अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगी महाकाल लोक की धूम, MP के पर्यटन को मिलेगा बूम

महाकाल स्तुति के लिए की कड़ी मेहनत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाली स्तुति विमोचन को लेकर कैलाश खेर ने बताया कि, महाकाल स्तुति के लिए उनकी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है. इसके लिए वे कई बार उज्जैन आए, ऋषिकेश इंदौर गए और महाकाल अवंतिका की विशेषता जानी. कई कलाकारों ने बहुत मेहनत की है, वहीं वे अब देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग पर भी शोध कर रहे हैं. कैलाश खेर ने बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति और अन्य बातों पर किए गए सवालों पर कहा कि वर्तमान समय में हमें परिस्थितियों के आधार पर काम करना चाहिए. वह शुरू से ही धर्म और अध्यात्म से जुड़े रहे हैं और भारतीय संस्कृति के अनुसार ही उन्होंने गाने बनाए हैं. जिस समय विभिन्न तरह के गानों की मांग थी, तब भी उन्होने भगवान भोलेनाथ से जुड़े कई गाने तैयार किए थे. बॉलीवुड में जारी कॉन्ट्रोवर्सी पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.