इंदौर। एयर इंडिया की एक गलती के चलते 20 से ज्यादा यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. एयर इंडिया ने यात्रियों को दिए टिकट पर AM और PM नहीं लिखा था. जिसके चलते दिल्ली जाने वाले करीब 20 से ज्यादा यात्रियों की फ्लाइट छूट गई.
दरअसल, इंदौर से दिल्ली जाने वाली रात 1.30 बजे की फ्लाइट पर न तो AM लिखा था और न PM लिखा था. ऐसे में कई यात्रियों ने समझा कि ये फ्लाइट सुबह 1.30 बजे जानी है, लेकिन फ्लाइट रात के 1.30 बजे ही निकल गई. जब यात्री दोपहर में एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी फ्लाइट रात में ही निकल गई. दिल्ली जाने वाले एक यात्री देवेंद्र पवार ने बताया कि टिकट पर AM-PM नहीं लिखे होने की वजह से इस बात का अंदाजा ही नहीं लग सका कि फ्लाइट दोपहर में छूटेगी या रात में.
देवेंद्र ने बताया कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. एयर इंडिया की इस गलती से उन्हें सात हजार रुपए का नुकसान हुआ है. जिसके चलते वह इस मुद्दे पर एयर इंडिया को मेल करेंगे. नियमानुसार तकनीकी रूप से रात 1:30 बजे के समय को ही 1:30 लिखा जाता है, जबकि दोपहर 1:30 बजे के समय को 13.30 लिखा जाता है, लेकिन एयर इंडिया के टिकट पर ऐसा नहीं लिखा होने के चलते यात्रियों की फ्लाइट छूट गई. बाद में ये सभी यात्री देर रात की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे.