ETV Bharat / city

भय्यू महाराज केस में जेल में बंद पलक को मिला सम्मान, जेल में नर्सिंग सेवा के लिए मिला अवार्ड - भय्यू महाराज केस अपडेट

भय्यू महाराज सुसाइड केस में जेल में (bhaiyyu maharaj case palak award)बन्द महिला आरोपी पलक पुराणिक को अवार्ड मिला है. ये सम्मान उन्हें जेल में नर्सिंग सेवा के (Palak in jail in Bhaiyyu Maharaj case) लिए दिया गया है.

bhaiyyu maharaj case palak award
भय्यू महाराज केस में जेल में बंद पलक को मिला सम्मान
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:20 PM IST

इंदौर। राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में आरोपी पलक पुराणिक को कैदियों को दिए जाने वाला तिनका तिनका अवार्ड इंडिया 2021 दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश से वह एकमात्र महिला कैदी है जिसे यह सम्मान दिया जा रहा है. पलक ने जेल में रहते हुए (bhaiyyu maharaj case palak award) नर्स के तौर पर सेवाएं दी हैं. इसी को देखते हुए उन्हें यह अवार्ड दिया जा रहा है.

कैदी पलक पुराणिक को तिनका तिनका अवार्ड

जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि पलक को जब जेल लाया लाया गया था तब महिला कैदियों के लिए पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध नहीं था. पलक एक फार्मासिस्ट है, जिसके चलते उसकी सेवाएं ली गई थी. उसके नर्सिंग के ज्ञान के कारण पिछले 2 सालों से जेल के अंदर रहते हुए सारे काम कर रही हैं. कोरोना में भी उसने जेल में काफी मदद की थी. उसने महिला बंदियों की सेवा की है. इसी सेवा के चलते इस अवार्ड के लिए उनका चयन किया गया है. महिला कैदी को कार्यक्रम के लिए भोपाल सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. एक कार्यक्रम के दौरान उसे ये अवार्ड दिया गया है. इसके (Palak in jail in Bhaiyyu Maharaj case) अलावा हरियाणा की महिला कैदी सोनिया चौधरी को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा.

देश के 16 कैदियों को दिया जाएगा अवार्ड

हर साल इस तरह का आयोजन होता है. जेल के अंदर रह कर जो भी कैदी बेहतर काम करता है उसे यह अवार्ड दिया जाता है. इसी कड़ी में पलक को भी यह अवार्ड दिया जा रहा है. इस पुरस्कार समारोह का यह सातवां वर्ष है. इस साल इस कमेटी में पूर्व डीजी दिल्ली सुधीर यादव, आईपीएस सेवानिवृत्त और पूर्व डीजी दिल्ली जेल अरुण कुमार गुप्ता, पूर्व डीजी संस्थापक डॉ वर्तिका नंदा संस्थापक हैं. इस साल पूरे देश के 16 कैदियों और दो अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है.

MP के शहडोल के दामाद हैं CDS Bipin Rawat, सोहागपुर की बेटी हैं जनरल की पत्नी मधुलिका रावत

भय्यू महाराज सुसाइड केस में आरोपी है पलक

भय्यू महाराज सुसाइड केस में जनवरी 2019 में पलक सहित अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्हें जेल में बंद कर दिया था. उसके बाद से लगातार इंदौर की जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इंदौर की जिला कोर्ट में भी इस पूरे मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है. मामले में कभी भी फैसला आ सकता है.

इंदौर। राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में आरोपी पलक पुराणिक को कैदियों को दिए जाने वाला तिनका तिनका अवार्ड इंडिया 2021 दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश से वह एकमात्र महिला कैदी है जिसे यह सम्मान दिया जा रहा है. पलक ने जेल में रहते हुए (bhaiyyu maharaj case palak award) नर्स के तौर पर सेवाएं दी हैं. इसी को देखते हुए उन्हें यह अवार्ड दिया जा रहा है.

कैदी पलक पुराणिक को तिनका तिनका अवार्ड

जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि पलक को जब जेल लाया लाया गया था तब महिला कैदियों के लिए पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध नहीं था. पलक एक फार्मासिस्ट है, जिसके चलते उसकी सेवाएं ली गई थी. उसके नर्सिंग के ज्ञान के कारण पिछले 2 सालों से जेल के अंदर रहते हुए सारे काम कर रही हैं. कोरोना में भी उसने जेल में काफी मदद की थी. उसने महिला बंदियों की सेवा की है. इसी सेवा के चलते इस अवार्ड के लिए उनका चयन किया गया है. महिला कैदी को कार्यक्रम के लिए भोपाल सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. एक कार्यक्रम के दौरान उसे ये अवार्ड दिया गया है. इसके (Palak in jail in Bhaiyyu Maharaj case) अलावा हरियाणा की महिला कैदी सोनिया चौधरी को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा.

देश के 16 कैदियों को दिया जाएगा अवार्ड

हर साल इस तरह का आयोजन होता है. जेल के अंदर रह कर जो भी कैदी बेहतर काम करता है उसे यह अवार्ड दिया जाता है. इसी कड़ी में पलक को भी यह अवार्ड दिया जा रहा है. इस पुरस्कार समारोह का यह सातवां वर्ष है. इस साल इस कमेटी में पूर्व डीजी दिल्ली सुधीर यादव, आईपीएस सेवानिवृत्त और पूर्व डीजी दिल्ली जेल अरुण कुमार गुप्ता, पूर्व डीजी संस्थापक डॉ वर्तिका नंदा संस्थापक हैं. इस साल पूरे देश के 16 कैदियों और दो अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है.

MP के शहडोल के दामाद हैं CDS Bipin Rawat, सोहागपुर की बेटी हैं जनरल की पत्नी मधुलिका रावत

भय्यू महाराज सुसाइड केस में आरोपी है पलक

भय्यू महाराज सुसाइड केस में जनवरी 2019 में पलक सहित अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्हें जेल में बंद कर दिया था. उसके बाद से लगातार इंदौर की जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इंदौर की जिला कोर्ट में भी इस पूरे मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है. मामले में कभी भी फैसला आ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.