नई दिल्ली। देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों ने अब चिंता बढ़ा दी है. आज कोरोना वायरस के 3 लाख 37 हजार 704 नए केस सामने आए हैं वहीँ, 488 लोगों की मौत हुई है. बात की जाए ओमीक्रॉन की तो देश में इस वैरिएंट के अब तक 10 हजार 50 मामले सामने आ चुके हैं. इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA2 ने भी दस्तक दे दी है. ओमिक्रॉन के इस नए स्ट्रेन ने शहर में 16 लोगों संक्रमित कर दिया है. इनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं. BA2 स्ट्रेन को ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट माना जा रहा है. पिछले 24 घंटे में इंदौर में 4 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. यहां 2,665 संक्रमित मरीज मिले हैं. ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट Stealth Omicron (BA2) को मूल ओमिक्रॉन से भी ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है.
क्या हैं 2 कॉमन लक्षण जो जानलेवा है
कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले इस वेरिएंट ओमिक्रॉन ने अब आम आदमी की चिंता और भी ज्यादा बढ़ा दी है. दरअसल, द सन में पब्लिश हुई एक स्टडी के मुताबिक, ओमिक्रॉन के 2 नए लक्षणों में बहती नाक और सिरदर्द भी शामिल है, जो अभी सबसे अधिक देखा जा रहा है. इन दो लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में महामारी विज्ञान और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान के प्रोफेसर आइरीन पीटरसन (Irene Peterson) ने बताया है. रिपोर्ट के अनुसार, बहती नाक और सिरदर्द कई संक्रामक बीमारियों के लक्षण हैं. लेकिन इस समय ओमिक्रॉन के सभी मरीजों में दिखाई दे रहे हैं.
इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट Stealth Omicron (BA2) की दस्तक, 16 लोग संक्रमित, 6 बच्चे भी शामिल
दिखें यह 20 लक्षण तो तुरंत कराएं जांच
विशेषज्ञों के मुताबिक अगरव आप में कोरोना या ओमिक्रोन के इन 20 लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो आपको तुरंत जांच करने की जरूरत है. यहां देखें लक्षणों की लिस्ट.
1. सिर में दर्द
2. नाक का बहना
3. शरीर में थकान
4. छींक आना
5. गले में खराश
6. लगातार खांसी की शिकायत
7. आवाज में कर्कश
8. ठंड लगना या कंपकंपी आना
9. तेज बुखार
10. चक्कर आना
11. ब्रेन फॉग
12. सुगंध में बदलाव
13. आंखों में दर्द
14. मांसपेशियों में दर्द
15. भूख ना लगना
16. सुगंध महसूस ना होना
17. छाती दर्द होना
18. ग्रंथियों मे सूजन
19. शरीर में कमजोरी
20. बॉडी या स्किनब रैशेज
लक्षण दिखने पर क्या करें
अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं और आप में कोविड का कोई भी लक्षण दिखाई दे रहा है तो सबसे पहले आप चिकित्सक की सलाह लें. इसके साथ ही, आप बिना देरी किए कोरोना के RT-PCR की जांच कराएं. अगर आपका टेस्ट निगेटिव भी आता है तो भी खुद को आइसोलेट करें. ऐसा करने से आप खुद को और अपने परिवार के बाकी लोगों को संक्रमित होने से बचा सकते हैं.