इंदौर। नूपुर शर्मा के बयान (Nupur Sharma) का समर्थन करने वाले आगर मालवा के युवक पर हमला किया गया था. हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता को लगी तो वह भी एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे और आयुष माली के इलाज को लेकर इस तरह की व्यवस्था की जा रही है इसको लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से बातचीत की. साथ ही पूरे मामले की सूचना इंदौर पुलिस प्रबंधन को भी दी और आयुष की सुरक्षा की मांग की. आयुष जिस वार्ड में भर्ती है पुलिस ने वहां जवानों को तैनात किया है.
विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता है आयुष: आगर मालवा में नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले युवक आयुष पर उज्जैन मार्ग स्थित ढाबे के सामने कुछ लड़कों ने जानलेवा हमला (Attacked in Agar Malwa) कर दिया. युवक विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. हमले के बाद से आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया था. पहले आगर मालवा के जिला हॉस्पिटल में उसे भर्ती किया गया था. लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. आगर पुलिस ने जानलेवा हमला सहित धारा 307, 147, 148, 149, 294, 506 के तहत कुल 13 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.
(Ayush Mali Shifted Indore Hospital) (Agar Malwa VHP Activist Ayush Attacked)