ETV Bharat / city

इंदौर में कोरोना एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार सोमवार को भी केस 100 के पार, MP में मिले 221 पॉजिटिव केस

मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से (corona infection in Indore) फैल रहा है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला इंदौर एक बार फिर इस वायरस के निशाने पर है. इंदौर में सोमवार को भी कोरोना के 110 पॉजिटिव केस मिले हैं. शहर में रोजाना 100 से ज्यादा केस मिल रहे हैं. प्रदेश में (221 positive cases foun in mp today) सोमवार को 221 पॉजिटिव केस मिले हैं.

corona infection in Indore
इंदौर बना कोरोना का हॉटस्पॉट
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 9:44 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 10:17 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से (corona infection in Indore) फैल रहा है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला इंदौर एक बार फिर इस वायरस के निशाने पर है. इंदौर में कोरोना का संक्रमण यहां एक्सप्रेस की रफ्तार से दौड़ रहा है. शहर में रोजाना 100 से ज्यादा केस मिल रहे हैं. प्रदेश में (221 positive cases foun in mp today) सोमवार को 221 पॉजिटिव केस मिले हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना का संक्रमण इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में रोजाना 300 से 400 पॉजिटिव केस आ सकते हैं. दूसरी तरफ प्रशासन भी यहां बीते साल में लगाई गई (indore collector says will impose restrictions) पाबंदियों को फिर से लगा सकता है.

इंदौर बना कोरोना का हॉटस्पॉट

प्रदेश में आज 221 पॉजिटिव केस

इंदौर में आज भी मिले 110 से कोरोना के पॉजिटिव केस, भोपाल में 54, ग्वालियर- 9 उज्जैन- 8 रीवा- 6 खरगौन- 5 शहडोल- 5 जबलपुर -4 खंडवा , 4- सागर, झाबुआ- 3, दतिया -2 रतलाम - 2, बुरहानपुर, बड़बानी, दमोह, देवास और सतना में एक-एक केस पॉजिटिव मिला है. प्रदेश में सोमवार को कुल पॉजिटिव केस 221 रहे जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.35 प्रतिशत है. पिछले 48 घंटे में इंदौर और भोपाल शहर का कोरोना ट्रेंड चौंकाने वाला है. दोनों शहरों में एक्टिव 286 में से 66 केस सिर्फ 16 परिवारों से ही आए हैं, इंदौर में 9 परिवार के 39 लोग जबकि भोपाल में 7 परिवार में 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसमें बच्चे भी शामिल हैं.

इंदौर में कोरोना...सुपर फास्ट

इंदौर में रविवार को भी कोराना के 110 पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिसके बाद अब इंदौर में 538 एक्टिव मरीज हो चुके हैं. बीते साल के मुकाबले 206 दिन बाद यह पहला मौका है जब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 को पार गया है. दिसम्बर माह में कुल 472 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, तो वहीं नए साल के शुरुआती दो दिनों में ही कोरोना के 190 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इंदौर में पांच दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच गुना हो गई है. रविवार तक यह संख्या 438 तक पहुंच गई थी, इसके पहले बीते साल जून में एक्टिव मरीजों की संख्या 344 थी. अब संक्रमण दर 1.58 फीसदी हो गई है.

ओमीक्रॉन के भी एक्टिव केस

शहर में अभी ओमीक्रॉन के 2 एक्टिव केस हैं. अबतक 9 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 7 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. शहर में कोरोना का नया वेरियंट ओमीक्रॉन और पुराना डेल्टा भी सक्रिय हैं. यही वजह है कि एक बार फिर तेजी से मामले बढ़ने लगे हैं. संक्रमण को लेकर तेजी से बिगड़ रहे हालातों के बीच यह आशंका भी जताई जा रही है कि प्रशासन जल्द ही पुरानी पाबंदियों को फिर से लगा सकता है. जिनमें शादी विवाह, सार्वजनिक समारोह, अंतिम संस्कार, में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित की जा सकती है.

खतरनाक है रफ्तार
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी माना है कि जिस तरह से जिले में एक्टिव केस बढ़ रहे हैं यह रफ्तार काफी खतरनाक है. उन्होंने कहा कि कोरोना के डेल्टा वेरियंट के साथ ओमीक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है. उन्होंने माना कि इसकी रफ्तार रोकने के लिए हम जल्द ही और प्रतिबंध लगा सकते हैं.

ट्रेसिंग में लापरवाही

एक महीने के भीतर इंदौर में विदेश से तीन हजार लोग आए. जिनमें से सिर्फ एक हजार लोगों की जांच की गई. 2 हजार लोग आकर वापस भी लौट गए हैं. इनमें से कई लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट अभी तक दिल्ली में ही पेंडिंग है. इंदौर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 9 मरीज मिल चुके हैं. कोरोना की पहली लहर की तरह ही इस बार भी प्रदेश के आधे से ज्यादा मरीज इंदौर में ही सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस 773 हैं इनमें से अकेले इंदौर में 438 एक्टिव केस हैं.

लापरवाही रोकने दिखानी होगी सख्ती

इंदौर में कोरोना के विस्फोट को लेकर लोगों की लापरवाही भी बड़ी वजह के रूप में सामने आ रही है. शासन की तमाम अपील के बावजूद लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. नगर निगम ने ऐसे लोगों के खिलाफ 250 रुपए का चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले बढ़ते देख चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने खंडवा रोड़ स्थित 750 बेड के कोविड केयर सेंटर को फिर से शुरू कर दिया है. हालात ज्यादा न बिगड़ें इसलिए लोगों से सहयोग और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

भोपाल से तीन गुना ज्यादा केस इंदौर में
इंदौर में भोपाल की तुलना में तीन गुना ज्यादा पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। इंदौर में 438 एक्टिव केस हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भोपाल में 139 हैं. भोपाल में रविवार को 54 नए कोरोना संक्रमित मिले. पुराने शहर में एक ही परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई (Madhya Pradesh Corona Updates) है.

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से (corona infection in Indore) फैल रहा है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला इंदौर एक बार फिर इस वायरस के निशाने पर है. इंदौर में कोरोना का संक्रमण यहां एक्सप्रेस की रफ्तार से दौड़ रहा है. शहर में रोजाना 100 से ज्यादा केस मिल रहे हैं. प्रदेश में (221 positive cases foun in mp today) सोमवार को 221 पॉजिटिव केस मिले हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना का संक्रमण इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में रोजाना 300 से 400 पॉजिटिव केस आ सकते हैं. दूसरी तरफ प्रशासन भी यहां बीते साल में लगाई गई (indore collector says will impose restrictions) पाबंदियों को फिर से लगा सकता है.

इंदौर बना कोरोना का हॉटस्पॉट

प्रदेश में आज 221 पॉजिटिव केस

इंदौर में आज भी मिले 110 से कोरोना के पॉजिटिव केस, भोपाल में 54, ग्वालियर- 9 उज्जैन- 8 रीवा- 6 खरगौन- 5 शहडोल- 5 जबलपुर -4 खंडवा , 4- सागर, झाबुआ- 3, दतिया -2 रतलाम - 2, बुरहानपुर, बड़बानी, दमोह, देवास और सतना में एक-एक केस पॉजिटिव मिला है. प्रदेश में सोमवार को कुल पॉजिटिव केस 221 रहे जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.35 प्रतिशत है. पिछले 48 घंटे में इंदौर और भोपाल शहर का कोरोना ट्रेंड चौंकाने वाला है. दोनों शहरों में एक्टिव 286 में से 66 केस सिर्फ 16 परिवारों से ही आए हैं, इंदौर में 9 परिवार के 39 लोग जबकि भोपाल में 7 परिवार में 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसमें बच्चे भी शामिल हैं.

इंदौर में कोरोना...सुपर फास्ट

इंदौर में रविवार को भी कोराना के 110 पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिसके बाद अब इंदौर में 538 एक्टिव मरीज हो चुके हैं. बीते साल के मुकाबले 206 दिन बाद यह पहला मौका है जब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 को पार गया है. दिसम्बर माह में कुल 472 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, तो वहीं नए साल के शुरुआती दो दिनों में ही कोरोना के 190 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इंदौर में पांच दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच गुना हो गई है. रविवार तक यह संख्या 438 तक पहुंच गई थी, इसके पहले बीते साल जून में एक्टिव मरीजों की संख्या 344 थी. अब संक्रमण दर 1.58 फीसदी हो गई है.

ओमीक्रॉन के भी एक्टिव केस

शहर में अभी ओमीक्रॉन के 2 एक्टिव केस हैं. अबतक 9 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 7 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. शहर में कोरोना का नया वेरियंट ओमीक्रॉन और पुराना डेल्टा भी सक्रिय हैं. यही वजह है कि एक बार फिर तेजी से मामले बढ़ने लगे हैं. संक्रमण को लेकर तेजी से बिगड़ रहे हालातों के बीच यह आशंका भी जताई जा रही है कि प्रशासन जल्द ही पुरानी पाबंदियों को फिर से लगा सकता है. जिनमें शादी विवाह, सार्वजनिक समारोह, अंतिम संस्कार, में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित की जा सकती है.

खतरनाक है रफ्तार
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी माना है कि जिस तरह से जिले में एक्टिव केस बढ़ रहे हैं यह रफ्तार काफी खतरनाक है. उन्होंने कहा कि कोरोना के डेल्टा वेरियंट के साथ ओमीक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है. उन्होंने माना कि इसकी रफ्तार रोकने के लिए हम जल्द ही और प्रतिबंध लगा सकते हैं.

ट्रेसिंग में लापरवाही

एक महीने के भीतर इंदौर में विदेश से तीन हजार लोग आए. जिनमें से सिर्फ एक हजार लोगों की जांच की गई. 2 हजार लोग आकर वापस भी लौट गए हैं. इनमें से कई लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट अभी तक दिल्ली में ही पेंडिंग है. इंदौर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 9 मरीज मिल चुके हैं. कोरोना की पहली लहर की तरह ही इस बार भी प्रदेश के आधे से ज्यादा मरीज इंदौर में ही सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस 773 हैं इनमें से अकेले इंदौर में 438 एक्टिव केस हैं.

लापरवाही रोकने दिखानी होगी सख्ती

इंदौर में कोरोना के विस्फोट को लेकर लोगों की लापरवाही भी बड़ी वजह के रूप में सामने आ रही है. शासन की तमाम अपील के बावजूद लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. नगर निगम ने ऐसे लोगों के खिलाफ 250 रुपए का चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले बढ़ते देख चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने खंडवा रोड़ स्थित 750 बेड के कोविड केयर सेंटर को फिर से शुरू कर दिया है. हालात ज्यादा न बिगड़ें इसलिए लोगों से सहयोग और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

भोपाल से तीन गुना ज्यादा केस इंदौर में
इंदौर में भोपाल की तुलना में तीन गुना ज्यादा पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। इंदौर में 438 एक्टिव केस हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भोपाल में 139 हैं. भोपाल में रविवार को 54 नए कोरोना संक्रमित मिले. पुराने शहर में एक ही परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई (Madhya Pradesh Corona Updates) है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.