ETV Bharat / city

MP Urban Body Election 2022: इंदौर में नहीं चला ओवैसी का जादू, AIMIM के चार उम्मीदवारों की जमानत जब्त

इंदौर नगर निगम के चुनाव में ओवैसी का जादू नहीं चला, जिसके चलते AIMIM के चार उम्मीदवारों की जमानत जब्त की गई है. आइए जानते हैं क्या होती है जमानत जब्त. (MP Urban Body Election 2022) (Indore civic polls)

Four AIMIM candidates lose deposit in Indore
इंदौर में नहीं चला ओवैसी का जादू
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:09 PM IST

इंदौर। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) द्वारा मैदान में उतारे गए सभी चार उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है, रविवार को घोषित आईएमसी चुनाव के नतीजे के मुताबिक वार्ड 2 और वार्ड 53 के AIMIM उम्मीदवारों को क्रमश: 186 और 556 वोट मिले थे, और वार्ड 60 और वार्ड 68 के दो अन्य पार्षद पद के उम्मीदवारों को क्रमश: 184 और 771 वोट वोट मिले थे, जिसके बाद AIMIM के चारों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. (MP Urban Body Election 2022) (Indore civic polls)

क्या होती है जमानत जब्त: अधिकारियों ने बताया कि, "जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 के प्रावधानों के अनुसार अगर किसी उम्मीदवार को कुल वैध मतों के छठे हिस्से से कम वोट मिलते हैं, तो उसकी जमानत राशि जब्त कर ली जाती है." उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद पंडरीनाथ थाने ने सुरक्षा के चलते AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रस्तावित जनसभाएं तीन दिनों में दो बार रद्द कर दी गईं थी, बाद में हिंदू जागरण मंच ने इंदौर में ओवैसी की प्रस्तावित जनसभाओं का विरोध करते हुए घोषणा की थी कि वे उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे. ओवैसी ने बाद में एक वीडियो जारी कर अपने पार्टी समर्थकों से अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण सार्वजनिक बैठकों में भाग लेने में असमर्थता के लिए माफी मांगी थी.

MP: AIMIM और APP के लिए MP में खुला रास्ता, कई विधानसभा सीटों पर बिगाड़ सकती हैं BJP व Congress का गणित

AIMIM के चार पार्षद जीते: बता दें कि AIMIM ने मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव लड़कर अपनी चुनावी यात्रा शुरू की है, जिसमें पार्षद पद के लिए पार्टी के चार उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है. इसमें जबलपुर में दो और बुरहानपुर और खंडवा में एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं.

इंदौर। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) द्वारा मैदान में उतारे गए सभी चार उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है, रविवार को घोषित आईएमसी चुनाव के नतीजे के मुताबिक वार्ड 2 और वार्ड 53 के AIMIM उम्मीदवारों को क्रमश: 186 और 556 वोट मिले थे, और वार्ड 60 और वार्ड 68 के दो अन्य पार्षद पद के उम्मीदवारों को क्रमश: 184 और 771 वोट वोट मिले थे, जिसके बाद AIMIM के चारों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. (MP Urban Body Election 2022) (Indore civic polls)

क्या होती है जमानत जब्त: अधिकारियों ने बताया कि, "जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 के प्रावधानों के अनुसार अगर किसी उम्मीदवार को कुल वैध मतों के छठे हिस्से से कम वोट मिलते हैं, तो उसकी जमानत राशि जब्त कर ली जाती है." उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद पंडरीनाथ थाने ने सुरक्षा के चलते AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रस्तावित जनसभाएं तीन दिनों में दो बार रद्द कर दी गईं थी, बाद में हिंदू जागरण मंच ने इंदौर में ओवैसी की प्रस्तावित जनसभाओं का विरोध करते हुए घोषणा की थी कि वे उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे. ओवैसी ने बाद में एक वीडियो जारी कर अपने पार्टी समर्थकों से अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण सार्वजनिक बैठकों में भाग लेने में असमर्थता के लिए माफी मांगी थी.

MP: AIMIM और APP के लिए MP में खुला रास्ता, कई विधानसभा सीटों पर बिगाड़ सकती हैं BJP व Congress का गणित

AIMIM के चार पार्षद जीते: बता दें कि AIMIM ने मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव लड़कर अपनी चुनावी यात्रा शुरू की है, जिसमें पार्षद पद के लिए पार्टी के चार उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है. इसमें जबलपुर में दो और बुरहानपुर और खंडवा में एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.