इंदौर। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही का आलम जस का तस है. इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुछ पुलिस कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में रात्रि गस्त के लिए तैनात किए गए पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोते नजर आ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जिनके भरोसे शहर की सुरक्षा व्यवस्था है अगर वे ही सोते रहें तो फिर क्राइम कौन रोकेगा.
अधिकारियों को बना रहे थे मूर्ख
पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को गस्त करने अलग अलग जगहों का लोकेशन भी शेयर किया था. इसके बाद वे एक निजी फैक्ट्री पर पहुंचे और वहां जा कर सो गए. इस दौरान एक महिला अधिकारी दौरे पर निकली. जब उन्हें गश्त पर पुलिसकर्मी नजर नहीं आए तो उन्होंने पता लगाने की कोशिश की. मालूम हुआ कि पुलिसकर्मी निजी फैक्ट्री में हैं. महिला अधिकारी ने वहां जाकर पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाया जिसमें ये सोते हुए दिखाई दिए. अधिकारी ने पुलिस कर्मियों का वीडियो आला अधिकारियों को भी भेजा है. पूरे मामले की जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को दे दी गई है. अब देखना होगा कि विभाग के उच्च अधिकारी इन पुलिसकर्मियो पर क्या कार्रवाई करते हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की जा रही है.