इंदौर। प्रदेश में हुई भारी बारिश से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया, फसले बर्बाद हो गई, लेकिन उन्हें अब तक प्रदेश सरकार से किसी भी तरह का मुआवजा नहीं मिला है. इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया, साथ ही लालवानी ने कहा कि केंद्र सरकार पैसा तो देना चाहती है, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा अभी तक किसानों की नष्ट हुई फसलों का सर्वे करवाकर रिपोर्ट नहीं भेजी गई है.
लालवानी का कहना है कि केंद्र सरकार अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई तो करना चाहती है, लेकिन वह किस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार को पैसा दे, दरअसल प्रदेश में लगातार हुई वर्षा के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, किसानों को मुआवजा देने की बात पर कांग्रेस के कई मंत्री केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं, कि केंद्र सरकार के द्वारा मुआवजे का पैसा नहीं दिया जा रही है.
इसी को लेकर इंदौर के सांसद ने अब प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा किया है शंकर लालवानी के मुताबिक केंद्रीय टीम अपना दौरा कर चुकी है, लेकिन जब तक प्रदेश सरकार अपनी रिपोर्ट नहीं देगी, तब तक केंद्रीय दल भी कुछ नहीं कर सकता है.
शंकर लालवानी के मुताबिक उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से दो बार चर्चा भी की है और किसानों की खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द सर्वे करवा कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने के लिए निवेदन भी किया है. शंकर लालवानी ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि पटवारी और अन्य अधिकारी किसानों की नष्ट हुई फसलों का सर्वे करने के लिए अभी तक गांव में पहुंचे ही नहीं है.