आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार
यद्यपि परमेश्वर उसका कर्ता है, फिर भी परमेश्वर अकर्ता और अविनाशी है. जो पुरुष कर्म में अकर्म और अकर्म में कर्म देखता है वह मनुष्यों में बुद्धिमान है, वह योगी सम्पूर्ण कर्मों को करने वाला है. जिस भाव से सारे लोग परमात्मा की शरण ग्रहण करते हैं, उसी के अनुरूप परमात्मा उन्हें फल देता है.
Aaj Ka Panchang 1 September: ऋषि पंचमी आज, जानें शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें Horoscope For 1 September
देश-विदेश की बड़ी खबरें
IND vs HKG: हांगकांग को 40 रनों से हरा कर सुपर 4 में पहुंचा भारत
भारत ने हांगकांग को 40 रन से हरा दिया है. भारत इस मैच को जीतकर सुपर 4 में पहुंच गया. भारत की तरफ से विराट कोहली (59) और सूर्यकुमार यादव (68) ने अर्धशतकीय पारी खेली.
पीएम मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा आज से, INS Vikrant को नौसेना में करेंगे शामिल
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि साथ ही, प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को शाम छह बजे कोच्चि मेट्रो फेज-दो परियोजना का शिलान्यास करेंगे और एसएन जंक्शन से वडक्केकोट्टा तक पहले हिस्से- चरण-1 ए का उद्घाटन करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर, नागरिक घायल
उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (encounter in Sopore) में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि गोलीबारी में एक नागरिक को गोली लग गई. अस्पताल में उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बड़ी कार्रवाई, असम में एक और मदरसे पर चला सरकारी बुलडोजर, आतंकियों की ट्रेनिंग होने का आरोप
असम के बोंगाईगांव में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. एक और मदरसे को ढहा दिया है. मदरसे का इस्तेमाल आतंकियों को ट्रेनिंग देने में किए जाने पर कार्रवाई हुई है. इससे पहले, इमाम और मदरसे के शिक्षकों समेत 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
विवादों में घिरे बिहार के मंत्री कार्तिकेय कुमार का इस्तीफा, CM नीतीश ने किया मंजूर
महागठबंधन की सरकार में मंत्री बनने के बाद से लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के मंत्री कार्तिकेय कुमार उर्फ कार्तिक सिंह ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे (Minister Kartikeya Kumar resigned ) दिया है. उन्हें बुधवार ही कानून मंत्रालय से हटाकर गन्ना उद्योग विभाग का मंत्री बनाया गया था.
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
बिना हेलमेट वालों से दोगुना जुर्माना वसूलेगी एमपी सरकार, 250 रुपए की जगह 500 रुपए देना होंगे
मध्य प्रदेश में अब बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाए जाने पर 250 रुपए के बजाए 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा. केंद्र सरकार ने जुर्माने की यह दर 1000 रुपए निर्धारित कर दी है, इसी के अनुसार मप्र में जुर्माने की दरें बढ़ाई जा रही हैं. प्रदेश में 2015 के पहले बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 100 रुपए और उसके बाद 250 रुपए कर दिए गए थे.
आज से इंदौर में खुले दूध की कीमतों में चार रुपये का इजाफा
पशु आहार व दुधारू पशुओं की कीमतों में वृद्धि होने का कारण बता कर इंदौर दूध विक्रेता संघ ने दूध की कीमतों में चार रुपये की वृद्धि कर दी है. बढ़ी हुई कीमतें आज 1 सितंबर से लागू होंगी. अभी तक दूध उत्पादक से विक्रेता 7.30 रुपये प्रति फैट के हिसाब से दूध क्रय कर रहे थे.
मध्यप्रदेश के चार जिलों में स्क्रब टाइफस के मरीज मिले, भोपाल एम्स ने की पुष्टि
मध्य प्रदेश के चार जिलों में जुलाई-अगस्त में स्क्रब टाइफस बीमारी के मरीज मिल चुके हैं. इनमें मंदसौर, जबलपुर, सतना और बैतूल शामिल हैं. एम्स भोपाल में हुई जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है. चारों जिलों में कुल मिलाकर 32 मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह अच्छी बात है कि अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.
Chhindwara Jewelry Shop Demolished नगर पलिका की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर से ढहाया गया ज्वेलरी शॉप
छिंदवाड़ा जिले के परासिया में माफिया के विरुद्ध पुलिस प्रशासन और नगर पालिका ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. मेन रोड पर स्थित ज्वेलर्स शाप को प्रशासन ने ढहा दिया. पुरानी नगर पालिका के सामने राजेंद्र सोनी की सुहागन ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी की दुकान थी.
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में B.A सेकंड ईयर के सिलेबस में अरुंधति रॉय की किताब द एलजेब्रा ऑफ इंफाइनाइट जस्टिस को शामिल किया गया है. किताब बीए सेकेंड इयर के अंग्रेजी सिलेबस में शामिल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मध्य प्रदेश के कॉलेजों में कम्युनिस्ट विचारधारा की एंट्री माना जा रहा है.
MP News Today