इंदौर। इंदौर में चोरी के साथ साथ धोखाधड़ी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने एकसाथ धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज किए हैं. इसमें ऑनलाइन और मंदिर में धाेखाधड़ी के मामले शामिल हैं. पुलिस ने तीनों मामलों में बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दो दर्जन मामले ऑनलाइन से संबंधित है तो तीसरा मामला इस्कॉन मंदिर से जुड़ा हुआ है. फिलहाल तीनों ही प्रकरण में लसूड़िया पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (MP News online fraud continue in indore)
इंदौर में ऑनलाइन ठगी के मामले ने पुलिस के होश उड़ा रखे हैं. क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन अभी तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ ठगी हो चुकी है. इन सनसनीखेज मामलों से लसूड़िया थाना पुलिस परेशान है. पुलिस ने दो दर्जन ऐसे प्रकरण दर्ज किए हैं जिनमें 33 फरियादी सामने आए हैं. पूरे मामले में काफी बारीकी से हर पहलू पर विचार विमर्श किया जा रहा है. डीसीपी सम्पत उपाध्याय के मुताबिक फरियादी दिनेश मुकाती, योगेश यादव सहित अन्य लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है कि वह इंदौर के एक अस्पताल में एक रिश्तेदार के इलाज के लिए गए थे. उनका naukri.com पर बायोडाटा पड़ा हुआ था. जब वह अस्पताल में थे तो उसके पास अज्ञात नंबरों से फोन आया और नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया. आरोपियों ने कई कंपनियां में जॉब के लिए जगह बताई. इसके बाद ऑनलाइन इंटरव्यू की बात कही. योगेश से पीथमपुर की टाटा स्टील कंपनी में नौकरी करने के लिए था. फोन लगाने वाले ने 60 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिलवाने का झांसा दिया. इसके बाद ऑनलाइन इंटरव्यू कराने की बात कही. फिर एक लिंक भेजकर पेमेंट डालने को बोला. योगेश आरोपी की बातों में आ गया. उसने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया वैसे ही उसके खाते से हजारों रुपए निकल गए. योगेश की तरह अन्य लोगों को भी अलग अलग तरह के झांसे देकर इसी तरह की ठगी को अंजाम दिया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने की गई शिकायत के आधार पर अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ( indore police register fir start investigation)
इस्कॉन मंदिर में भी हुई धोखाधड़ीः एक अन्य तीसरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्थित स्कॉन मंदिर का है. इस्कान मंदिर से जुड़े दो पक्षों ने एक तहरीर लसूड़िया थाने पर दिया है. जिसमें इस बात की जानकारी दी है कि इस्कान मंदिर में स्थित निर्माण क्षेत्र में तकरीबन 12 कुंतल सरिया जिसका मूल्य 10 लाख रुपये है, वह बिना किसी अनुमति के संबंधित गाड़ी से जा रहा है. इस पूरे मामले में संबंधित पक्ष ने इस्कॉन मंदिर से जुड़े हुए कुछ लोगों के नाम का जिक्र भी किया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन ले लिया है. पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इस्कान मंदिर में काफी हाई प्रोफाइल लोग जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई कार्रवाई का आश्वासन दिया है. धाेखा खाये सभी पीड़ितों को अब पुलिस की जांच और कार्रवाई का इंतजार है. (MP News indore online fraud continue)