राजनीति में रामलीला, विष्णु रुप में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
नेताओं की लीला तो आप पूरे पांच साल देखते हैं. वोटर की तवज्जो के लिए नेताजी अलग अलग भूमिकाओं में नजर आते हैं. लेकिन ये लीला अलग है. इसमें किरदार भी जुदा है. केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को इस रुप मे यकीनन आपने पहले नहीं देखा होगा. बीजेपी का आदिवासी चेहरा और केन्द्र में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते राजनीति की लीलाओं के साथ रामलीला भी करते हैं. उनकी ये तस्वीर इसकी तस्दीक करती है. विष्णु रुप में रामलीला में विराजे फग्गन सिंह कुलस्ते.
Garba ID proof: गरबा के लिए पहचान छिपाने की जरूरत नहीं- नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गरबा आयोजन को लेकर बड़ा बयान दिया है. गृह मंत्री का कहना है कि, किसी भी धर्म के लोग देवी दुर्गा की पूजा कर सकते हैं. गरबा आयोजकों को 04 अक्टूबर को समाप्त होने वाली नवरात्रि के दौरान पंडालों में प्रवेश की अनुमति देने से पहले पहचान पत्र की जांच करने को कहा है. हाल ही में राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने सुझाव दिया था कि, नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा स्थलों के अंदर प्रवेश की अनुमति आईडी कार्ड (ID CARD) की जांच के बाद ही दी जानी चाहिए इससे "लव जिहाद" की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.
इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
कहने को मां दुर्गा के नौ स्वरूप हैं. लेकिन उनकी महिमा और उनसे जुड़ी कथा अपरम्पार है. आदि शक्ति मां भगवती का ऐसा ही एक अनोखा मंदिर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला से 10 किमी दूर छावल गांव में स्थित मां रेणुका का मंदिर आस्था का केंद्र है. मंदिर का इतिहास करीब 550 साल पुराना है. छोटी सी पहाड़ी पर बने मंदिर में मां रेणुका की प्राक्ट्य प्रतिमा है. मान्यता है कि यहां स्थित मंदिर में एक दिन में देवी तीन रूप बदलती हैं.
पीएम मोदी के जन्मदिन से बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा दलितों की बस्तियों में जाकर मोदी सरकार के कामकाज और दलितों के लिए जो मोदी ने किया है, उसका गुणगान कर रहे हैं. इसके साथ ही विरोधियों ने उनके लिए कुछ नहीं किया, इस रणनीति के तहत बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने देश की 75 हजार बस्तियों को चुना है और वहां पर मोर्चे की टीम ने काम करना शुरु कर दिया है.
Dewas: जिला अस्पताल में महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म, मां के साथ तीनों नवजात स्वस्थ
देवास जिला अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया. डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया. तीनों बच्चियां और मां पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. महिला को एक गांव से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था.
कई जगह ऐसी हैं, जहां आज भी रावण को आराध्य के रूप में पूजा जाता है. छिंदवाड़ा जिले में ऐसा ही एक आदिवासी गांव है, जहां रावण का एक ऊंचे टीले पर मंदिर है. मंदिर के आसपास पड़े पुराने शिलालेख बताते हैं कि रावण की याद में इस गांव का नाम रावनवाड़ा पड़ा है. छिंदवाड़ा जिले के कोल माइंस इलाके में स्थित रावनवाड़ा गांव का नाम रावण के नाम से पड़ने के पीछे पुख्ता प्रमाण तो नहीं है. लेकिन स्थानीय निवासी और रावण की पूजा करने वालों भक्तों का कहना है कि इसी गांव के जंगलों में रावण ने आकर कठोर तप किया था. तब से ही गांव का नाम रावनवाड़ा है.
Bhopal Crime News: लोगों को भड़काकर चोरी करने के लिए उकसाता था पंडित, लोगों ने की पिटाई, देखें Video
भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की पिटाई का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. पुजारी पर आरोप है कि, वह अपने पास आने वाले लोगों को भड़का कर उन्हीं के घर में चोरी करवाता था. थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने बताया कि, थाना क्षेत्र के मंदिर में पूजा करने वाले नीलेश पंडित पर आरोप है कि, एक मित्र अक्सर पंडित जी के पास आकर बैठता है. जिनके दामाद और बेटे ने उन्हें थाने लेकर पहुंचे और पंडित के खिलाफ आरोप लगाया कि, यह उनके पिता को भड़का कर उनके घर में ही चोरी करवा रहा है. इससे पहले भी गोविंदपुरा औद्योगिक इलाके में 3-4 परिवारों के साथ ऐसी वारदात को अंजाम दिलवा चुका है. बातचीत के दौरान पंडित ने शिकायतकर्ता को गाली गलौज देना शुरू कर दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने भी पंडित के साथ मारपीट कर दी. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस मामला दर्जकर तहकीकात में जुटी है.
अगर जज्बा और लगन हो तो कोई भी बाधा व कितना भी कठिन मार्ग आपको लक्ष्य पाने से नहीं रोक सकती. यही कर दिखाया है छिंदवाड़ा जिले के होनहार युवा नीरज डेहरिया ने. गरीब किसान का बेटा नए -नए रिकॉर्ड बनाकर मध्यप्रदेश का नाम देश व विदेश में रोशन कर रहा है. नीरज ने महात्मा गांधी की जयंती पर माउंट मचोई की चोटी पर तिरंगा लहराया. इससे पहले भी नीरज कई कमाल कर चुके हैं.
बाप रे बाप... मरीज के पेट में मिला गिलास, अंदर पहुंचने की कहानी जानकर उड़ जाएंगे होश
राजगढ़ के जिला अस्पताल में एक अलग ही मामला सामने आया है, यहां मरीज का एक्सरे कराया तो बुजुर्ग के पेट में गिलास मिला. अब सर्जरी के बाद गिलास को निकाला जाएगा. खास बात यह है कि, बुजुर्ग के पेट में यह गिलास पहुंचा कैसे, इसके पीछे जो बातें सामने आ रहीं हैं वह दिल को दहला देने वाली हैं.