ETV Bharat / city

इंदौर में बंद शटर में चल रहे जिम को पुलिस ने किया सील, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज - closed shutter gym sealed in indore

अनलॉक के दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन ने बंद शटर में चल रहे जिम को सील किया, जिम संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Police sealed the gym running in closed shutter in Indore, case registered against gym operator
बिना अनुमति चल रहे जिम प्रशासन ने की करवाई
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:46 PM IST

इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान इंदौर में अनलॉक को लेकर कई तरह की गाइडलाइंस जारी की गई है, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर उन गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. इसी कड़ी में विजय नगर क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित हो रहे जिम पर इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया.

Police sealed the gym running in closed shutter in Indore, case registered against gym operator
पुलिस ने जिम को किया सील

बाहर से बंद जिम में अंदर चल रही थी एक्सरसाइज

बता दें जब प्रशासन और नगर निगम की टीम वहां पर दबिश देने पहुंची तो जिम का गेट बंद था, लेकिन जब टीम ने अंदर जाकर देखा तो उसमें युवक और युवतियां एक्सरसाइज कर रहे थे. जिस पर प्रशासन ने जिम संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत कोरोना की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए जिम को सील कर दिया।

Police sealed the gym running in closed shutter in Indore, case registered against gym operator
बिना अनुमति चल रहे जिम प्रशासन ने की करवाई
curfew में बेवजह घूमने वाले लोगों का indore police करा रही कोरोना टेस्ट

गाइडलाइन उल्लंघन करने वालों पर लगातार की जा रही कार्रवाई

इंदौर प्रशासन और नगर निगम के द्वारा लगातार ऐसे संस्थानों पर नजर रखी जा रही है, जो बिना अनुमति काम कर रहे हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तकरीबन 50 से अधिक संस्थानों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और यह कार्रवाई आने वाले दिनों में जारी रहेगी.

इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान इंदौर में अनलॉक को लेकर कई तरह की गाइडलाइंस जारी की गई है, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर उन गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. इसी कड़ी में विजय नगर क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित हो रहे जिम पर इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया.

Police sealed the gym running in closed shutter in Indore, case registered against gym operator
पुलिस ने जिम को किया सील

बाहर से बंद जिम में अंदर चल रही थी एक्सरसाइज

बता दें जब प्रशासन और नगर निगम की टीम वहां पर दबिश देने पहुंची तो जिम का गेट बंद था, लेकिन जब टीम ने अंदर जाकर देखा तो उसमें युवक और युवतियां एक्सरसाइज कर रहे थे. जिस पर प्रशासन ने जिम संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत कोरोना की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए जिम को सील कर दिया।

Police sealed the gym running in closed shutter in Indore, case registered against gym operator
बिना अनुमति चल रहे जिम प्रशासन ने की करवाई
curfew में बेवजह घूमने वाले लोगों का indore police करा रही कोरोना टेस्ट

गाइडलाइन उल्लंघन करने वालों पर लगातार की जा रही कार्रवाई

इंदौर प्रशासन और नगर निगम के द्वारा लगातार ऐसे संस्थानों पर नजर रखी जा रही है, जो बिना अनुमति काम कर रहे हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तकरीबन 50 से अधिक संस्थानों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और यह कार्रवाई आने वाले दिनों में जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.