इंदौर। राजधानी भोपाल और इंदौर के बीच सबसे व्यस्ततम मार्ग पर लंबे समय से इलेक्ट्रिक और नॉइस फ्री बस सेवा का इंतजार दोनों शहरों के बीच हजारों की संख्या में यात्रा करने वाले यात्रियों को था. मुंबई की कंपनी ग्रीनसेल मोबिलिटी ने दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-देहरादून के बाद मध्यप्रदेश में सबसे पहले इंदौर से प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसी कोच न्यूगो के सफल संचालन की शुरुआत कर दी है. (E-Bus service in MP) ( Bhopal Indore route Electric AC Coach Bus) (Intercity journey started on Bhopal Indore route)
महिला यात्रियों को मिलेगी सुविधा: यह पहला मौका है जब किसी निजी कंपनी ने इंदौर और भोपाल शहर के लोगों के लिए प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसी कोच बस सेवा शुरू की है. इन बसों में सफर की शुरुआत से लेकर अंत तक विमान सेवा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. इस अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों में सीट के पास चार्जर अलार्म क्लॉक समेत एयर होस्टेस की तरह लेडी होस्ट तैनात की गई हैं, जो बाकायदा स्पेशल ड्रेस में महिला यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा देने के साथ ही यात्रियों को सुविधाजनक सफर उपलब्ध कराने के लिए यात्रा के दौरान उपलब्ध रहेंगी.
सफर रहेगा मनोरंजक: इसी प्रकार तमाम जरूरी सुविधा के साथ मनोरंजक सफर के लिए फिल्म स्क्रीन, मिनरल वाटर, हल्के फुल्के नाश्ते की सुविधा भी उपलब्ध होगी. ग्रीन सेल मोबिलिटी के निदेशक सतीश मंधाना ने जानकारी देते हुए बताया कि, बसों में यात्रा के दौरान सुविधा के साथ इंदौर भोपाल में प्रीमियम न्यूगो लाउंज भी तैयार किए गए हैं, जो मध्य प्रदेश में पहली बार हैं.
वायु प्रदूषण कम करने के लिए निगम की पहल, जल्द शुरू होंगी इलेक्ट्रिक बसें
यात्रियों को मिलेगी ऑनलाइन सुविधाएं: इस प्रीमियम लाउंज में यात्रियों को बैठने के लिए अत्याधुनिक जगह खानपान के विभिन्न प्रकार के विकल्प तथा अन्य सामान खरीद की सुविधाएं भी उपलब्ध है. इंदौर के नेहरू नगर मेन रोड पर तैयार किए गए लाउंज में यात्री अपने सामान को बस में रखने के लिए नि:शुल्क कुली सेवा का लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा वे बस में सफर के साथ हल्के-फुल्के भोजन का विकल्प भी सुन सकेंगे. यात्रियों को एक ही छत के नीचे सुविधाजनक यात्रा के तमाम विकल्प इंदौर से भोपाल के बीच 350 की न्यूनतम दरों पर उपलब्ध हो सकेंगे. इसके अलावा ऐप बुकिंग और बस की लाइव ट्रैकिंग समेत तमाम ऑनलाइन सुविधाएं साथ में यात्रियों को मिलेंगी.(E-Bus service in MP) ( Bhopal Indore route Electric AC Coach Bus) (Intercity journey started on Bhopal Indore route)