इंदौर। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर आए बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि इंदौर में धारा 144 लगी हुई है और उसके बावजूद भी वे यहां आ रहे हैं. उन्हें सीएए के बारे में जानकारी लेनी है तो बीजेपी शासित प्रदेश में जाएं और वहां के हाल देखे.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पहले सवाल में पूछा कि जेपी नड्डा मध्यप्रदेश जैसे शांत राज्य में क्यों आए हैं. उन्होंने अपने अगले सवाल में जेपी नड्डा से पूछा कि असम और बिहार में बीजेपी का कोई बड़ा नेता क्यों नहीं पहुंच रहा है. मंत्री ने तीसरे सवाल में पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पांच राज्यों में मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं, इसी वजह से देश में आग लगाने की कोशिश की जा रही है.
सज्जन ने कहा कि कांग्रेस ने सिंधी समाज की बहुत मदद की है, जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तो वह खुद इंदौर के सिंधी समाज के लोगों को लेकर गए थे, इसके अलावा सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी तंज कसते हुए कहा कि वे मूर्ख हैं, शिवराज सिंह इन दिनों मानसिक यंत्रणा के दौर से गुजर रहे हैं. उनकी ही पार्टी में कोई उन्हें पूछने वाला नहीं है, इसी वजह से वे प्रदेश के मुखिया कमलनाथ पर टिप्पणी करते रहते हैं.
25 दिसंबर को निकाले जा रहे मार्च को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वे कोई धरना नहीं दे रहे हैं बल्कि शांतिपूर्ण मार्च निकाला जाएगा ताकि जनता को पता चल सके कि बीजेपी धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है.