इंदौर। मीका सिंह (Mika Singh) को उनकी दुल्हन मिल तो गई है, लेकिन दोनों शादी कब करेंगे इसका सबको बेसब्री से इंतजार रहेगा. 2015 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ (Calendar Girl) में आकांक्षा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में आकांक्षा ने ‘नंदिता मेनन’ का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. आकांक्षा ने चिट्ठी, जहां तुम हो, मैं जिस दिन भुला दूं, बेवफा तेरा मुस्कुराना जैसे कई म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं.
आकांक्षा ने दी अपनी सहमति: खबरों के मुताबिक मीका सिंह ने औपचारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन सिर्फ आकांक्षा को कंगन और वरमाला पहनाकर ये ऐलान किया है कि वो आकांक्षा को अपनी 'वोटी' के रूप में चुनते हैं. अब मीका और आकांक्षा शादी कब करेंगे इसका सबको बेसब्री से इंतजार रहेगा. आकांक्षा पुरी के अलावा अन्य कई दुल्हनों ने भी मीका को प्रपोज किया था, लेकिन मीका सिंह ने अपनी दुल्हन के रूप में आकांक्षा पर अपनी सहमति दी है.
'स्वयंवर: मीका दी वोटी' के सेट का अनावरण...शान, जसपिंदर नरूला व भूमि त्रिवेदी ने बांधा समां
आकांक्षा का कैरियर: आकांक्षा का जन्म 26 जुलाई 1988 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था. यहीं से इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी. मीका सिंह के पहले आकांक्षा बिग बॉस के पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी हैं. इसके अलावा वह इंदौर के ड्रेस डिजाइनर आसिफ शाह के शो में वॉक कर चुकी हैं. आकांक्षा के पिता आरके पुरी रिटायर्ड ACP हैं. जबकि मां चित्रा पुरी भोपाल में ही एस्ट्रोलॉजर हैं. आकांक्षा पिछले दिनों मधुर भंडारकर की एक फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.