इंदौर। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले राजस्थानी रेसिडेंसी होटल में कांग्रेस नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच में बहस के बाद हाथापाई की नौबत आ गई.दरअसल विवाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंदर घुसने को लेकर हुआ, इस दौरान पुलिसकर्मियों का कहना था की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ही जाएंगे, लेकिन कांग्रेस नेता स्थानीय प्रवक्ता होने के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने की जिद कर रहे थे. इस दौरान जब उन्हें गेट पर पुलिस अधिकारियों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पहले तो समझाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में पुलिस से उनकी तीखी बहस और हाथापाई हो गई.
इसके बाद मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी ज्योति उमठ ने मामला शांत कराया. हालांकि उस दौरान लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यस्त थे, इसलिए तत्कालिक रूप से यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया.