इंदौर। कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित प्रदेश के इंदौर शहर में 17 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि भले ही इंदौर की स्थितियों में सुधार हो रहा है. लेकिन हमें सावधानी से काम लेना होगा. फिलहाल इंदौर से लॉकडाउन नहीं हटाया जा सकता. इसलिए जब तक शहर के हालात बिल्कुल सामान्य नहीं हो जाते, तब तक इंदौर में लॉकडाउन जारी रहेगा.
इंदौर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं, जो अब तक 1800 के करीब पहुंच गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या इंदौर में 87 है. हालांकि शहर में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ी है. जिससे बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच रहे हैं. इन हालातों के बावजूद भी शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां अब भी संक्रमण फैल रहा है.
अभी भी कई क्षेत्रों से मिल रहे हैं मजदूर
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर के मल्हारगंज, एमआईजी थाना क्षेत्र, गंगवाल बस स्टैंड क्षेत्र, खजराना दरगाह के आसपास वाले सभी क्षेत्रों में अभी भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. पहले इन क्षेत्रों में कोई मरीज नहीं थे लेकिन अब शहर के तमाम क्षेत्रों से मरीजों के पाए जाने पर जिला प्रशासन ने केंद्र की गाइडलाइन के स्थान पर शहर के स्वास्थ्य और लोगों की जिंदगी को प्राथमिकता दी है. लॉकडाउन को 17 मई के बाद भी जारी रखने का फैसला किया है.
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया शहर के स्वास्थ्य और संक्रमण के लिहाज से फिलहाल लॉकडाउन हटाना मुश्किल है. ऐसे में लोगों को अपनी जान की सुरक्षा के लिए संयम रखते हुए लॉकडाउन में सहयोग करना है. उन्होंने कहा शहर में 90 से 95 प्रतिशत स्थिति सामान्य हो चुकी है. इसलिए सावधानी के साथ चलते ही हमे शहर के संक्रमण को दूर करना है.