इंदौर। बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा के निधन पर दुख जताने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सीधा निशाना साधा है. कमलनाथ ने इंदौर एयरपोर्ट पर प्रेस से चर्चा में कहा कि उमेश शर्मा बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे. मैं उनके असमय निधन पर दुख व्यक्त करता हूं. उमेश शर्मा असाधारण कार्यकर्ता थे. लेकिन दुख इस बात का है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस दौरान इंदौर में ही थे, लेकिन वह कार्यक्रम में लोगों से तालियां बजवाते रहे.
यही है बीजेपी की सोच : कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता की मौत होने के बाद क्या सीएम शिवराज को कार्यक्रम स्थगित नहीं करना चाहिए था. कमलनाथ ने कहा कि इससे साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी की अंत में सोच क्या है. उन्होंने कहा कि हम सभी अलग-अलग विचारधाराओं के हो सकते हैं, लेकिन आखिर में हम सभी समाज का हिस्सा हैं. इस दौरान कमलनाथ ने प्रदेश में हो रहे घोटालों को लेकर कहा कि आज पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है.
कमीशन बनाने के लिए लिया जा रहा कर्ज : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्जा भी किसानों या बेरोजगारों के लिए नहीं लिया जा रहा, बल्कि ठेके देने के लिए लिया जा रहा है ताकि अपना अपना कमीशन बनाया जा सके. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भाजपा द्वारा टीशर्ट और जूतों पर की जा रही टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी निक्कर को अपने आप से क्यों जोड़ लेती है. यह समझ में नहीं आता. उन्होंने कहा भाजपा मोदी के 10 लाख रुपए के सूट की बात नहीं करेगी, यह पूरे विश्व ने देखा है कि मोदी 3 दफे दिन में कपड़े बदलते हैं.
राहुल की यात्रा से घबरा गई है बीजेपी : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी परेशान है. इसलिए टी-शर्ट जूते की बात कर रही है. वहीं विधानसभा सत्र के दौरान इंदौर और आगर मालवा दौरे को लेकर कमलनाथ का कहना है कि उनके कार्यक्रम पहले से तय थे. विधानसभा में पार्टी के अन्य सदस्य भाजपा को घोटालों को लेकर घेरने जा रहे हैं.
Kamal Nath attack CM Shivraj, CM clapping even death, BJP spokesperson died, BJP spokesperson Umesh Sharma,
BJP terrified Bharat jodo yatra