ETV Bharat / city

सांवेर में कमलनाथ ने किया चुनाव प्रचार, कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में की जनसभा

कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में सभा करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांवेर विधानसभा पहुंचे. यहां कमलनाथ ने सभा में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.

Kamal Nath staert election campaign in sanver
सांवेर में चुनाव प्रचार का संखनाद
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:38 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने अभियान का आगाज कर दिया है. सांवेर में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांवेर विधानसभा पहुंचे. यहां कमलनाथ ने सभा में लोगों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश के कद्दावर मंत्री तुलसी सिलावट पर बिकने के आरोप भी लगाए.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांवेर विधानसभा के अर्जुन बड़ौदा गांव में आमसभा को संबोधित किया. इसी के साथ सांवेर में कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान का आगाज भी कर दिया. सांवेर विधानसभा से प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जाती है. जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू का मुकाबला प्रदेश के कद्दावर मंत्री और कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाने वाले तुलसी सिलावट से हो सकता है. प्रेमचंद गुड्डू सांसद भी रहे हैं, ऐसे में पूरे प्रदेश की निगाहें इसी सीट पर टिकी हुई हैं.

सांवेर में चुनाव प्रचार का शंखनाद

अब नोटों से बनी है सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि वे 1 साल पहले भी इसी विधानसभा आया था और तब इसी विधानसभा के विधायक और मंत्री भी उनके साथ थे. लेकिन अब वो बिक कर और कही हैं. कमलनाथ ने कहा कि जनता ने उनकी सरकार वोटों से बनाई थी, लेकिन बीजेपी को वो रास न आया और अब नोटों से सरकार बनी है. बागी विधायकों पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि छोटा सौदा तो दब जाता है, लेकिन बड़ा सौदा नहीं दब सकता.

नर्मदा योजना को बताया अपनी सरकार की उपलब्धि
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नर्मदा योजना को लेकर भी भाजपा झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही है, जबकि सांवेर में नर्मदा लाने का काम कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ था. कमलनाथ ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इनका मुंह चलता है, लेकिन सरकार नहीं चलती. कमलनाथ ने दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार का झंडा फहरने से कोई नहीं रोक सकता.

Kamal Nath staert election campaign in sanver
सांवेर में चुनाव प्रचार का संखनाद

बीजेपी ने प्रदेश को बनाया अपराध में अव्वल
कमलनाथ ने बाबा भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान बनाते समय यह कभी नहीं सोचा था कि हमारे देश में धोखे की राजनीति भी होगी और अगर सोचा होता तो ऐसा संविधान बनाते जिससे कि इस तरह की राजनीति नहीं हो पाती. अपने कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमें ऐसा प्रदेश सौंपा जो किसान आत्महत्या बेरोजगारी और महिला अपराधों में भी नंबर वन था, लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही हमने इसमें सुधार की कोशिश की.

पुलिस वाले रखें वर्दी का ख्याल
शिवराज के शासनकाल में हुई इन्वेस्टर्स मीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में पहले लाखों करोड़ों के निवेश लाए जाने की बात कही जाती थी, लेकिन आता शून्य था, पर कांग्रेस के समय में इस ओर सकारात्मक कदम उठाए गए थे, जिससे प्रदेश में निवेश आता और रोजगार बढ़ता लेकिन बीजेपी को यह मंजूर नहीं था. कमलनाथ ने पुलिस विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि आईजी हो या डीआईजी सभी अपनी वर्दी की इज्जत रखें वरना 1 साल बाद वर्दी कहां जाएगी पता नहीं चलेगा.

इंदौर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने अभियान का आगाज कर दिया है. सांवेर में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांवेर विधानसभा पहुंचे. यहां कमलनाथ ने सभा में लोगों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश के कद्दावर मंत्री तुलसी सिलावट पर बिकने के आरोप भी लगाए.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांवेर विधानसभा के अर्जुन बड़ौदा गांव में आमसभा को संबोधित किया. इसी के साथ सांवेर में कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान का आगाज भी कर दिया. सांवेर विधानसभा से प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जाती है. जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू का मुकाबला प्रदेश के कद्दावर मंत्री और कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाने वाले तुलसी सिलावट से हो सकता है. प्रेमचंद गुड्डू सांसद भी रहे हैं, ऐसे में पूरे प्रदेश की निगाहें इसी सीट पर टिकी हुई हैं.

सांवेर में चुनाव प्रचार का शंखनाद

अब नोटों से बनी है सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि वे 1 साल पहले भी इसी विधानसभा आया था और तब इसी विधानसभा के विधायक और मंत्री भी उनके साथ थे. लेकिन अब वो बिक कर और कही हैं. कमलनाथ ने कहा कि जनता ने उनकी सरकार वोटों से बनाई थी, लेकिन बीजेपी को वो रास न आया और अब नोटों से सरकार बनी है. बागी विधायकों पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि छोटा सौदा तो दब जाता है, लेकिन बड़ा सौदा नहीं दब सकता.

नर्मदा योजना को बताया अपनी सरकार की उपलब्धि
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नर्मदा योजना को लेकर भी भाजपा झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही है, जबकि सांवेर में नर्मदा लाने का काम कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ था. कमलनाथ ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इनका मुंह चलता है, लेकिन सरकार नहीं चलती. कमलनाथ ने दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार का झंडा फहरने से कोई नहीं रोक सकता.

Kamal Nath staert election campaign in sanver
सांवेर में चुनाव प्रचार का संखनाद

बीजेपी ने प्रदेश को बनाया अपराध में अव्वल
कमलनाथ ने बाबा भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान बनाते समय यह कभी नहीं सोचा था कि हमारे देश में धोखे की राजनीति भी होगी और अगर सोचा होता तो ऐसा संविधान बनाते जिससे कि इस तरह की राजनीति नहीं हो पाती. अपने कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमें ऐसा प्रदेश सौंपा जो किसान आत्महत्या बेरोजगारी और महिला अपराधों में भी नंबर वन था, लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही हमने इसमें सुधार की कोशिश की.

पुलिस वाले रखें वर्दी का ख्याल
शिवराज के शासनकाल में हुई इन्वेस्टर्स मीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में पहले लाखों करोड़ों के निवेश लाए जाने की बात कही जाती थी, लेकिन आता शून्य था, पर कांग्रेस के समय में इस ओर सकारात्मक कदम उठाए गए थे, जिससे प्रदेश में निवेश आता और रोजगार बढ़ता लेकिन बीजेपी को यह मंजूर नहीं था. कमलनाथ ने पुलिस विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि आईजी हो या डीआईजी सभी अपनी वर्दी की इज्जत रखें वरना 1 साल बाद वर्दी कहां जाएगी पता नहीं चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.