इंदौर। खरगोन दंगों पर जारी बयानबाजी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. कमलनाथ ने भाजपा पर दंगों के बहाने समाज को बांटने का आरोप लगाया है. इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि खरगोन में दंगे की घटना हमारे देश की संस्कृति के खिलाफ है. हमारी संस्कृति लोगों को जोड़ने की है. भाजपा अपनी राजनीतिक चाल के तहत समाज को बांटने का प्रयास कर रही है.
तनाव से जूझ रहे लोग: रविवार को कमलनाथ इंदौर में निजी कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के निवास पर पहुंचे और स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जाना. प्रेस से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से फोन पर बात की हैं. खरगोन में जल्द से जल्द शांति व्यवस्था बहाल करने की बात कही है. जिससे सांप्रदायिक तनाव से जूझ रहे लोग बाहर आ सकें.
अनुशासन की उड़ी धज्जियां: कमलनाथ के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि, सांप्रदायिक हिंसाग्रस्त खरगोन में कानून-व्यवस्था बरकरार रहेगी. खबर ये भी है कि, कमलनाथ के आगमन पर उनसे मिलने और स्वागत की होड़ में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने अनुशासन को ताक पर रखकर धक्का-मुक्की की. सुरक्षा का घेरा तोड़कर कमलनाथ के पास पहुंचने की कोशिश की. ऐसा करने से रोके जाने पर सुरक्षाकर्मियों से भी बदसलूकी करते देखे गए हैं.