इंदौर। अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले बीजेपी के फायरब्रांड नेता कैलाश विजयवर्गीय कमलनाथ सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इंदौर में किसानों के मुद्दे पर जनाक्रोश ट्रैक्टर रैली को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस में जमकर गुटबाजी हो रही है. सिंधिया, दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी के आदमी मेरे पास आकर कहते हैं कि कमलनाथ सरकार गिरा दो, हम आपके साथ हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के लोग हमारे पास आते हैं, कहते है कमलनाथ सबसे बदमाश, झूठा आदमी है. इसकी सरकार आप गिराएं, हम आपके साथ खड़े हैं. लेकिन हमने कहा कि हमें ऐसे सरकार नहीं गिराना है. विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरह भगवान कृष्ण ने जरासंध की 99 गलतियां माफ की थी. उसी तरह कमलनाथ सरकार की भी गलतियां अभी माफ की जा रही है. लेकिन जिस दिन उनकी गलतियां बढ़ गईं, उस दिन कमनलाथ सरकार को सड़कनाथ बना देंगे.
विजयवर्गीय ने कहा कि सीएम कमलनाथ ऐसे सांप हैं, जो अपनों को ही डसते है. सिंधिया को हराया, दिग्विजय सिंह को हराया, अजय सिंह को और सुरेश पचौरी को हराया और एक नया नेता खड़ा कर दिया नकुलनाथ. नकुलनाथ कहा से नए नेता के तौर पर उभर गए किसी को पता ही नहीं चला. उन्होंने कहा कि यह कमलनाथ सांपनाथ हैं, जो अपने ही लोगों को डसने का काम करते हैं.
कैलाश विजयवर्गीय इस वक्त बीजेपी के महासचिव के तौर पर पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. जहां बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रर्दशन किया है. यही वजह है कि इस वक्त वे मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस सरकार को सबसे ज्यादा टारगेट कर रहे हैं. विजयवर्गीय लगातार कमनलाथ सरकार को अल्पमत में बताते हुए सरकार गिराने की बयानबाजी करते रहते हैं.