इंदौर। जेल छूटने के बाद कालीचरण (kalicharan statement) की विवादित भाषणबाजी लगातार जारी है. बुधवार को इंदौर में स्वराज यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे कालीचरण ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है. कालीचरण (kalicharan) ने कहा जब तक राज्य में कट्टर हिंदूवादी विचारधारा (Hindu) का राजा राज्य नहीं करेगा. खरगोन की तरह हिंसा होती रहेगी. कालीचरण ने पीएम मोदी (pm modi) सीएम योगी, और गृह मंत्री अमित शाह (amit shah)को देश का कट्टर हिंदूवादी विचारधारा वाला नेता बताया हैं. (kalicharan controversial statement in indore)
जलियांवाला बाग की याद में स्वराज यात्रा : 13 अप्रैल को जलियावाला हत्या कांड (Jallianwala Bagh Massacre) स्मृति दिवस पर इंदौर में स्वराज यात्रा (Swaraj Yatra Indore) निकाली गई. शहर के 75 स्थानों से निकालने वाली यह यात्रा बुधवार को चिमन बाग मैदान पहुंची. इस दौरान जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Massacre) के बारे में यहां पर मौजूद लोगों ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में कालीचरण के साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कुलदीप चंद अग्निहोत्री भी शामिल हुए.
कालीचरण की तलवार की कांग्रेस ने की जंगलराज से तुलना, कहा- इंदौर में कमिश्नरी सिस्टम को मिली चुनौती
राज्यों में हो कट्टर हिंदूवादी सोच का मुख्यमंत्री: स्वराज यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे कालीचरण ने कहा देश में सिर्फ पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी, और गृह मंत्री अमित शाह कट्टर हिंदूवादी नेता हैं. अगर राज्य में कट्टर हिंदूवादी विचारधारा का राजा राज्य नहीं करेगा तो खरगोन जैसी हिंसा हर राज्य में होगी. इस तरह की हिंसा से बचने के लिए दूसरे राज्यों में भी कट्टर हिंदूवादी सोच का मुख्यमंत्री होना चाहिए. (chief minister of radical Hindutva thinking In states)
कालीचरण का कांग्रेस पर निशाना : कालीचरण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस को हार का डर है. इस वजह से कांग्रेसी नेता भ्रम और लोगों के बीच डर फैला रहे हैं. साथ ही अपने पूर्व के बयान को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि, महात्मा गांधी (mahatma Gandhi)को लेकर जो बयान दिया था. उस पर वे हमेशा अडिग रहेंगे. तलवार लहराने वाले वीडियो के सवाल पर कहा तलवार किसी ने भेंट की थी इस दौरान हाथ में ली थी .