इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में तेजी से बढ़ रहे हैं, दुष्कर्म और छेड़खानी के मामले मानों आम हो गए हैं, ऐसे में पीड़ितों को इंसाफ भी मिलना मुश्किल होता जा रहा है, ऐसा ही एक मामला इंदौर के DIG ऑफिस में देखने को मिला, यहां एक नाबालिग छेड़खानी से परेशान होकर इंसाफ की मांग करने पहुंची, इसी दौरान उसने केरोसिन का तेल डालकर ऑत्मदाह की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिस के स्टाफ ने उसे रोक लिया.
शिकायत के बावजूद नहीं हो रही आरोपियों पर कार्रवाई
नाबालिग ने डीएसपी को बताया कि वह पलासिया थाना क्षेत्र में रहती है, उसे वहीं पर रहने वाले कुछ युवक लगातार परेशान कर रहे हैं, उसके साथ में छेड़छाड़ करते हैं इसकी शिकायत उसने पलासिया थाने में भी की है, लेकिन पलासिया पुलिस ने अभी तक इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है, इसलिए उसने केरोसिन का तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश की.
इंदौर में आत्मदाह की कोशिश का यह पहला मामला नहीं
बता दें इंदौर के डीआईजी कार्यालय पर इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं, इंदौर के पलासिया थाने पर नाबालिग कई बार छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की और मजबूरन नाबालिक को अपनी सुनवाई के लिए इस तरह की हरकत करनी पड़ी.
ऑटोचालक की छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने की आत्मदाह की कोशिश
फिलहाल पूरे ही मामले में अब पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है, यह देखने लायक होगा, लेकिन इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं जिस तरह से यह पूरा घटनाक्रम सामने आया है, उस समय गृह मंत्री भी इंदौर में ही थे, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.