ETV Bharat / city

Tincha Water Fall Indore: 30 घंटे बाद भी नहीं मिला तिंछाफॉल में डूबा युवक, तलाश में जुटी SDRF टीम - Satpura Dam opened 7 gates

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं. इधर इंदौर के पर्यटन क्षेत्र तिंछा फाल में पिकनिक मनाने गया एक युवक डूब गया.(Tincha Water Fall Indore) जानकारी के बाद प्रशासनिक अमला रेस्कयू ऑपरेशन चलाया लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.

Tincha Water Fall Indore
तिंछाफॉल में डूबा युवक
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 2:26 PM IST

इंदौर/ बैतूल। बारिश आते ही पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या बढ़ने लगती है. तिंछाफॉल में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया एक युवक गहरे पानी में डूब गया. (Tincha Water Fall Indore) सिमरोल थाना प्रभारी आर एन एस भदोरिया के अनुसार पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है. इधर मंगलवार सुबह सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं. पानी छोड़ते ही तवा नदी सहित निचली नदियों में भयंकर उफान पर है.

Satpura Dam opened 7 gates
सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए

सर्चिंग अभियान जारी: इंदौर के तिंछा फॉल पिकनिक स्थल पर कुछ युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे. सभी नहाने के लिए गहरे पानी में उतरे. इस बीच अरबाज खान निवासी खजराना नहाते-नहाते अचानक गहरे पानी में चला गया. देखते ही देखते अरबाज लापता हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से सर्चिंग अभियान चलाया गया. एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. लगभग 30 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका. सर्चिंग टीम लगातार तलाश में जुटी है. सिमरोल पुलिस के अनुसार यह पहली घटना नहीं. इसके पहले भी कई सैलानी यहां डूब चुके हैं.

Tincha Water Fall Indore
30 घंटे बाद भी नहीं मिला तिंछाफॉल में डूबा युवक

MP Weather Update: एमपी के आज भी जारी रहेगी बारिश, भोपाल- इंदौर समेत 37 जिलों के लिए अलर्ट जारी

नदियों में भयंकर बाढ़: प्रदेश में दो दिनों से लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बैतूल के पुनर्वास कैंप चोपना में दर्जनों गांवों का संपर्क 36 घंटे से टूटा हुआ है. बरसात का दौर अभी भी जारी है. सतपुड़ा डैम के 7 गेट 3-3 फ़ीट की ऊंचाई पर खोल दिए गए है. तवा नदी सहित निचली नदियों में भयंकर बाढ़ है. बीते 24 घंटे में सारनी क्षेत्र में 40 मिलीमीटर की बरिश रिकार्ड हुई है.

इंदौर/ बैतूल। बारिश आते ही पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या बढ़ने लगती है. तिंछाफॉल में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया एक युवक गहरे पानी में डूब गया. (Tincha Water Fall Indore) सिमरोल थाना प्रभारी आर एन एस भदोरिया के अनुसार पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है. इधर मंगलवार सुबह सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं. पानी छोड़ते ही तवा नदी सहित निचली नदियों में भयंकर उफान पर है.

Satpura Dam opened 7 gates
सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए

सर्चिंग अभियान जारी: इंदौर के तिंछा फॉल पिकनिक स्थल पर कुछ युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे. सभी नहाने के लिए गहरे पानी में उतरे. इस बीच अरबाज खान निवासी खजराना नहाते-नहाते अचानक गहरे पानी में चला गया. देखते ही देखते अरबाज लापता हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से सर्चिंग अभियान चलाया गया. एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. लगभग 30 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका. सर्चिंग टीम लगातार तलाश में जुटी है. सिमरोल पुलिस के अनुसार यह पहली घटना नहीं. इसके पहले भी कई सैलानी यहां डूब चुके हैं.

Tincha Water Fall Indore
30 घंटे बाद भी नहीं मिला तिंछाफॉल में डूबा युवक

MP Weather Update: एमपी के आज भी जारी रहेगी बारिश, भोपाल- इंदौर समेत 37 जिलों के लिए अलर्ट जारी

नदियों में भयंकर बाढ़: प्रदेश में दो दिनों से लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बैतूल के पुनर्वास कैंप चोपना में दर्जनों गांवों का संपर्क 36 घंटे से टूटा हुआ है. बरसात का दौर अभी भी जारी है. सतपुड़ा डैम के 7 गेट 3-3 फ़ीट की ऊंचाई पर खोल दिए गए है. तवा नदी सहित निचली नदियों में भयंकर बाढ़ है. बीते 24 घंटे में सारनी क्षेत्र में 40 मिलीमीटर की बरिश रिकार्ड हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.