इंदौर। इंदौर में पहली क्लास के बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. बच्चे के कंधे और गाल पर पीटने के निशान हैं. वहीं बच्चे की मां ने स्कूल टीचर और प्रिंसिपल पर बच्चे को डंडे से पीटने का आरोप लगाया है(Nirala School Indore Teacher Brutality). हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस घटना को लेकर जब बच्चे से पूछताछ की गई तो उसने शिक्षक पर मारने का आरोप लगाया है.
मासूम पर टीचर का सितम: घटना मालवीय नगर स्थित निराला स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल की है. बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपने दोस्त की नीचे गिरी पेंसिल को उठा रहा था. बच्चे नितिन करोले ने बताया कि, क्लास में टीचर पढ़ा रहे थे, तभी मेरे दोस्त के हाथ से पेंसिल नीचे गिर गई. जब पेंसिल उठाने के लिए मैं उठा तो टीचर ने मुझे अपने पास बुलाकर गाल पर मारा फिर डंडे से मेरी पिटाई कर दी. इस दौरान प्रिंसिपल सर क्लास में आ गए. उन्होंने भी मुझे मारा. बच्चे के कंधे और गाल पर पिटने के निशान हैं. (first class student beaten by teacher in Indore)
Bhopal News: 14 साल की बेटी ने अपने पिता के खिलाफ कराया मामला दर्ज, पढ़ें- पिता की बर्बरता की कहानी
डंडे से गाल और शरीर पर मारा: बच्चे ने स्कूल से लौटकर इस बात की जानकारी अपने परिवार को दी. इस मामले को लेकर जब बच्चे की मां ने विजयनगर थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की जगह मां को ही सलाह दे दी कि अकेली हो इन सब मामलों में मत पड़ो. वहीं पुलिस ने बताया कि उनके पास इस घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है. बच्चे की मां का कहना है कि, क्या कोई मामूली सी बात पर बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई कर सकता है.(Indore Teacher Brutality)