इंदौर। ऑनलाइन क्राइम की चपेट में सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी भी आ रहे हैं. इंदौर के पूर्वी क्षेत्र के एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपये की डिमांड का एक मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी जैसे ही इंदौर (पूर्व) एसपी आशुतोष बागरी को हुई, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज डालकर सभी को अलर्ट कर दिया.
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने सोशल नेटवर्किंग साइड फेसबुक पर इंदौर (पूर्व) एसपी आशुतोष बागरी की फर्जी आईडी बनाई. जैसे ही इस एसपी बागरी को इस बात की जानकारी हुई, उन्होंने एक पोस्ट लिखकर दोस्तों से कहा कि ये फेक आईडी है, कृपया रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें. इसके बाद उन लोगों ने स्क्रीन शॉट्स पोस्ट कर दिए जिन्हें ठग ने रिक्वेस्ट भेजी थी. ठग ने कुछ लोगों से रुपयों की मांग भी कर ली.
एडीजी भी थे ठगों के निशाने पर
इंदौर एडीजी वरुण कपूर की 16 मई को ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उसी अकाउंट से परिचितों से रुपए मांगे गए थे. इसके अलावा 13 मई को इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र के एसपी महेश चंद जैन के नाम से भी फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाया गया और पैसों की डिमांड भी की गई थी. एसपी आशुतोष बागरी ने कहा कि जल्द ही ठगों की धरपकड़ की जाएगी. उन्होंने लोगों को अलर्ट रहने की बात भी कही है.
'शस्त्र-संपत्ति' नीलामी की धमकी भी नहीं आ रही काम, 2.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर 963 करोड़ बिल बाकी
साइबर क्राइम से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ता
साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है जागरुक रहना. रोजाना सोशल मीडिया पर ठग फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपयों की डिमांड करते हैं. आप तक अगर किसी की रिक्वेस्ट आती है या कोई पैसे की डिमांड करता है, तो फिजिकली वेरिफिकेशन करना चाहिए. पूरे मामले में वेरीफिकेशन के बाद ही कदम उठाना चाहिए. वहीं शंका होने पर मामले की शिकायत भी करना चाहिए.