ETV Bharat / city

इंदौर में International Clean Air Catalyst कार्यक्रम का होगा आयोजन - वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट

अंतरराष्ट्रीय क्लीन एयर कैटालिस्ट (International Clean Air Catalyst) कार्यक्रम के आयोजन के लिए इंदौर का चयन हुआ, यहां अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं हवा की शुद्धता बढ़ाने के लिए न केवल अध्ययन करेंगी, बल्कि करोड़ों रुपये का अनुदान भी देंगी

International Clean Air Catalyst
अंतरराष्ट्रीय क्लीन एयर कैटालिस्ट
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 9:46 AM IST

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय क्लीन एयर कैटालिस्ट (International Clean Air Catalyst) कार्यक्रम का आयोजन इंदौर में किया जाएगा, इंदौर के चुने जाने से अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं हवा की शुद्धता बढ़ाने के लिए न केवल अध्ययन करेंगी, बल्कि करोड़ों रुपये का अनुदान भी देगी, इंदौर को यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट और उसके साझेदार एनवायर्नमेंटल डिफेंस फंड और वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट सहयोग करेंगे.

स्वच्छ और शुद्ध हवा के लिए कार्यक्रम

प्रोजेक्ट के तहत यह आयोजन नगर निगम और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से पांच सालों तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, सोमवार को निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम से जुड़े बिंदुओं, संचालन और रूपरेखा पर चर्चा की गई, यूएस एड के प्रतिनिधियों ने बताया कि क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम के तहत वे आने वाले दिनों में स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और जेंडर जैसे मुद्दों पर काम करेंगे, इसके साथ ही अध्ययन के बाद वह रिपोर्ट सौंपेंगे.

1.20 करोड़ की लागत से लगेंगे मॉनिटरिंग उपकरण

कार्यक्रम के पहले चरण में सोर्स अवेयरनेस स्टडी के लिए करीब 1.20 करोड़ रुपये की लागत लगेगी, उपकरण लगाने का स्थान मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से चर्चा के बाद तय किया जाएगा, परियोजना क्रियान्वयन के अगले चरणों में दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी शामिल होंगी.

MP Board 12th Result: 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे आएंगे परिणाम, 7.50 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा

हवा की गुणवत्ता सुधारने में खर्च होंगे 6 करोड़

इंदौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम के तहत पांच सालों में करीब 6 करोड़ रुपए खर्च होंगे, अधीक्षण यंत्री शर्मा ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत एयर क्वॉलिटी सुधार के लिए इंदौर में पहले से काम हो रहे हैं, यूएस एड और उसकी सहयोगी संस्थाएं उसी काम में उत्प्रेरक का काम करेंगी.

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय क्लीन एयर कैटालिस्ट (International Clean Air Catalyst) कार्यक्रम का आयोजन इंदौर में किया जाएगा, इंदौर के चुने जाने से अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं हवा की शुद्धता बढ़ाने के लिए न केवल अध्ययन करेंगी, बल्कि करोड़ों रुपये का अनुदान भी देगी, इंदौर को यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट और उसके साझेदार एनवायर्नमेंटल डिफेंस फंड और वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट सहयोग करेंगे.

स्वच्छ और शुद्ध हवा के लिए कार्यक्रम

प्रोजेक्ट के तहत यह आयोजन नगर निगम और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से पांच सालों तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, सोमवार को निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम से जुड़े बिंदुओं, संचालन और रूपरेखा पर चर्चा की गई, यूएस एड के प्रतिनिधियों ने बताया कि क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम के तहत वे आने वाले दिनों में स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और जेंडर जैसे मुद्दों पर काम करेंगे, इसके साथ ही अध्ययन के बाद वह रिपोर्ट सौंपेंगे.

1.20 करोड़ की लागत से लगेंगे मॉनिटरिंग उपकरण

कार्यक्रम के पहले चरण में सोर्स अवेयरनेस स्टडी के लिए करीब 1.20 करोड़ रुपये की लागत लगेगी, उपकरण लगाने का स्थान मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से चर्चा के बाद तय किया जाएगा, परियोजना क्रियान्वयन के अगले चरणों में दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी शामिल होंगी.

MP Board 12th Result: 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे आएंगे परिणाम, 7.50 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा

हवा की गुणवत्ता सुधारने में खर्च होंगे 6 करोड़

इंदौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम के तहत पांच सालों में करीब 6 करोड़ रुपए खर्च होंगे, अधीक्षण यंत्री शर्मा ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत एयर क्वॉलिटी सुधार के लिए इंदौर में पहले से काम हो रहे हैं, यूएस एड और उसकी सहयोगी संस्थाएं उसी काम में उत्प्रेरक का काम करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.