इंदौर। इंदौर में बीते दिनों से तेज बारिश हो रही है. इसी दौरान शुक्रवार को जब सांसद शंकर लालवानी जनसुनवाई कर रहे थे तभी उनके कार्यालय की पीओपी उन्हीं के सामने धराशाई हो गई. इस दौरान पीओपी गिरने की घटना कैमरे में कैद हो गई. जिस समय कार्यालय की फॉल्स सीलिंग से पीओपी गिरी उस समय खुद सांसद लालवानी वहां मौजूद थे. (Indore MP Shankar Lalwani)
जनसुनवाई के दौरान गिरी POP: इंदौर के शासकीय कार्यालयों के साथ उन कार्यालयों की स्थिति भी चिंताजनक है जो सांसद विधायकों द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके अपने लिए बनवाए गए हैं. यही स्थिति इंदौर में सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय की है. जहां आज सुबह जब वे अपने कार्यालय में बैठकर आमजन से मिल रहे थे तभी तेज बारिश में इंदौर सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय की पीओपी गिर गई. (Indore MP)
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर लगाए आरोप: जिस समय सांसद के कार्यालय की पीओपी गिरी उस समय सांसद खुद ऑफिस में मौजूद थे. इस घटना पर सांसद ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस कार्यालय का रिनोवेशन कमलनाथ सरकार में पूर्व पीडब्लूडी मंत्री सज्जन वर्मा द्वारा कराया गया था. जिसके घटिया निर्माण के कारण यह घटना हुई है, इस निर्माण में जो भी राशि खर्च की गई है उसकी भी जांच कराई जाएगी. (MP Shankar Lalwani) (MLA sajjan singh verma)