इंदौर। संयोगिता गंज क्षेत्र थाना में पैसों के लेनदेन का कारोबार करने वाले एक व्यापारी को 18 लोगों ने धमकी दी है। इन लोगों ने पीड़ित व्यापारी से पैसों की मांग की है. ऐसा ना करने पर उसे ब्लैकमेलिंग के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी है. पूरे मामले की शिकायत संयोगिता गंज पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
संयोगिता गंज थाने में खातीवाला टैंक इलाके के रहने वाले व्यापारी निखिल अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि वे राज टॉकीज के पास साईंनाथ अपार्टमेंट में रहते हैं और पिछले 40 सालों से ब्याज पर पैसों के लेनदेन और दलाली का कारोबार करते हैं। निखिल का कई कंपनियों में एक्सपोर्ट का भी बिजनेस है।
18 व्यापारियों के खिलाफ हुई नामजद रिपोर्ट
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे संदीप गोयल, अनिल मित्तल , संजय, सुरेश जाट ,कमलेश पटेल, प्रतीक पटेल, ऋषि पटेल, राजेश खंडेलवाल , गिरधारी लाल ,सुमित अग्रवाल, विपुल अग्रवाल ,दिलीप अग्रवाल सहित अट्ठारह लोगों ने धमकी दी है कि उन्हें भी दलाली के पैसों में हिस्सा चाहिए और न देने पर वे उसे ब्लैकमेलिंग के केस में फंसा देंगे। पुलिस ने सभी 18 लोगों पर 5 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कई बड़ी मंडियां मौजूद हैं और कई व्यापारी भी यहां पैसों के लेनदेन और दलाली का बिजनेस करते हैं. इसे लेकर व्यापारियों के बीच इस तरह के विवाद पहले भी सामने आते रहे हैं. लेकिन एकसाथ 18 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने का यह बड़ा मामला है। जिसमें लगाई गई धाराओं के तहत धमकी देने वाले व्यापारियों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है.