ETV Bharat / city

Indore Police Initiative: इंदौर पुलिस की पहल 10 राज्यों से बरामद हुए 540 मोबाइल लौटाए, शिकायतकर्ताओं के चेहरे पर खुशी की लहर - 540 stolen mobiles phones from 10 states

इंदौर पुलिस ने 540 से अधिक मोबाइल फरियादियों तक पहुंचाने का काम किया है. (Indore police recovered 540 mobiles from 10 states) इन फरियादियों के मोबाइल को गुम हुए साल भर हो चुका थे. शिकायतकर्ता मोबाइल मिलने की आस भी छोड़ चुके थे, लेकिन अचानक जब पुलिस का फोन पहुंचा तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा.

Indore police recovered 540 mobiles
इंदौर 540 मोबाइल जब्त
author img

By

Published : May 25, 2022, 10:59 PM IST

इंदौर। गुम हुए मोबाइल को पुलिस द्वारा फरियादियों तक पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने 540 से अधिक मोबाइल फरियादियों तक पहुंचाए.(Indore stolen phone recovered). गुम मोबाइल जैसे ही फरियादियों को मिले उनके चेहरे पर खुशी छा गई. फरियादियों तक पहुंचाए गए मोबाइलों की कीमत करीब डेढ़ करोड़ आंकी गई है. बता दें कि इनमें से कई फरियादियों के मोबाइल को गुमे हुए तकरीबन 6 महीने तो किसी के साल भर हो चुके थे शिकायतकर्ता मोबाइल मिलने की आस भी वह छोड़ चुके थे.

10 राज्यों से बरामद हुए गुम हुए 540 मोबाइल,

फरियादियों ने पुलिस को दिया धन्यवाद: इंदौर में मोबाइल गुम होने की शिकायत सिटीजन कॉप (Indore Citizen Cop) सहित थाने पर की गई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुम हुए मोबाइल को ढूंढना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि, गुम हुए मोबाइल दिल्ली, मुंबई, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात ,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों तक पहुंच चुके हैं. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने इन गुम हुए मोबाइल को इन प्रदेशों में जाकर खंगाला तो 540 मोबाइल मिले. बुधवार को इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room Indore) पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (Indore Police Commissioner Harinarayan Chari Mishra) के द्वारा गुम हुए मोबाइल (Mobile) को वापस फरियादियों को दिया गया, इंदौर पुलिस की इस पहल को लेकर फरियादियों ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी को धन्यवाद दिया.

Indore police recovered 540 mobiles from 10 states
इंदौर पुलिस की पहल, 10 राज्यों से बरामद हुए 540 मोबाइल

OnePlus smartphones: 28 अप्रैल को 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में वनप्लस

लौटाए गए मोबाइल में 75 आई फोन: पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल में आईफोन, वन प्लस, सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रेडमी, रियल मी, इंटेक्स जैसी कई कंपनियां शामिल है. सबसे अधिक सैमसंग कंपनी के मोबाइल शामिल है. इनकी संख्या 75 है. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर इन सभी मोबाइलों को शिकायत कर्ताओं को वापस कर दिया है.

इंदौर। गुम हुए मोबाइल को पुलिस द्वारा फरियादियों तक पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने 540 से अधिक मोबाइल फरियादियों तक पहुंचाए.(Indore stolen phone recovered). गुम मोबाइल जैसे ही फरियादियों को मिले उनके चेहरे पर खुशी छा गई. फरियादियों तक पहुंचाए गए मोबाइलों की कीमत करीब डेढ़ करोड़ आंकी गई है. बता दें कि इनमें से कई फरियादियों के मोबाइल को गुमे हुए तकरीबन 6 महीने तो किसी के साल भर हो चुके थे शिकायतकर्ता मोबाइल मिलने की आस भी वह छोड़ चुके थे.

10 राज्यों से बरामद हुए गुम हुए 540 मोबाइल,

फरियादियों ने पुलिस को दिया धन्यवाद: इंदौर में मोबाइल गुम होने की शिकायत सिटीजन कॉप (Indore Citizen Cop) सहित थाने पर की गई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुम हुए मोबाइल को ढूंढना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि, गुम हुए मोबाइल दिल्ली, मुंबई, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात ,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों तक पहुंच चुके हैं. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने इन गुम हुए मोबाइल को इन प्रदेशों में जाकर खंगाला तो 540 मोबाइल मिले. बुधवार को इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room Indore) पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (Indore Police Commissioner Harinarayan Chari Mishra) के द्वारा गुम हुए मोबाइल (Mobile) को वापस फरियादियों को दिया गया, इंदौर पुलिस की इस पहल को लेकर फरियादियों ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी को धन्यवाद दिया.

Indore police recovered 540 mobiles from 10 states
इंदौर पुलिस की पहल, 10 राज्यों से बरामद हुए 540 मोबाइल

OnePlus smartphones: 28 अप्रैल को 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में वनप्लस

लौटाए गए मोबाइल में 75 आई फोन: पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल में आईफोन, वन प्लस, सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रेडमी, रियल मी, इंटेक्स जैसी कई कंपनियां शामिल है. सबसे अधिक सैमसंग कंपनी के मोबाइल शामिल है. इनकी संख्या 75 है. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर इन सभी मोबाइलों को शिकायत कर्ताओं को वापस कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.