इंदौर। मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने यहां से बड़ी मात्रा में नकली घी और पनीर जब्त किया है. फैक्ट्री से टीम ने बाकी खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
450 किलो नकली घी बरामद
खाद्य विभाग के साथ मिलकर की गई इस कार्रवाई की सूचना पुलिस टीम को मुखबिर से मिली थी. अमूर मिल्क कल्ब प्राइवेट कंपनी में नकली घी और पनीर बनाकर उसे बाजार में बेचा जा रहा है. इस कंपनी के संचालक रुपेश सोलंकी हैं. छापे के दौरान कंपनी से टीम ने 450 किलो नकली घी, 50 किलो पनीर, लाखों रुपये की पैकिंग मशीन और खाली कार्टून और लेवल भी जब्त किए हैं.
2000 रुपये लिए युवक पर बरसाईं ताबड़तोड़ लाठियां, देखें VIDEO
हर महीने 10 लाख से ज्यादा की सेलिंग
पुलिस ने बताया कि आरोपी हर महीने दस लाख रुपये से ज्यादा का कारोबार कर रहा था. कच्चा माल मंगवाकर नकली घी तैयार कर रहा था. जब्त माल की सैंपलिंग खाद्य विभाग ने की है. वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है, साथ ही इस कारनामे में कंपनी के संचालक के साथ था और कौन था इसका भी पता लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. (Indore police caught fake ghee making factory) (Indore fake paneer ghee sold)