इंदौर। सन् 2007 में छत्रीपुरा थाने में कुछ बीजेपी नेताओं ने तोड़ फोड़ की थी, इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा 353 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था और मामला इंदौर जिला कोर्ट में विचाराधीन था. कोर्ट ने इस मामले में तोड़फोड़ करने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ सजा के आदेश दिए हैं, जिसके बाद छत्रीपुरा पुलिस ने अब बीजेपी से जुड़े तकरीबन 10 से 12 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें इंदौर की सेंट्रल जेल पहुंचा दिया है. Indore Police Arrested 10 BJP Leaders
इसलिए की थी थाने में तोड़फोड़: बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा सन 2007 में अति संवेदनशील मामले को लेकर छत्रीपुरा थाने का घेराव किया था, लेकिन उस दौरान पुलिस ने बीजेपी नेताओं की सुनवाई नहीं की तो नेताओं ने छत्रीपुरा थाने में तोड़फोड़ कर दी. इस पूरे मामले में बीजेपी से जुड़े जितेंद्र कुशवाहा और दांगी नेता सहित 10 से ज्यादा के खिलाफ 353 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था. मामले को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा से दंडित किया है. फिलहाल जैसे ही आरोपियों को कोर्ट ने सजा के आदेश दिए, इसके तत्काल बाद छत्रीपुरा पुलिस ने 10 बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें देर रात तक थाने में रखा और अलसुबह सेंट्रल जेल पहुंचा दिया.
भाजपा विधायक राजा सिंह फिर से गिरफ्तार, हैदराबाद के चेरलापल्ली जेल में रखा गया
भाजपा नेताओं के अलावा एमआईसी मेंबर भी शामिल: कोरोना टेस्ट ना होने के कारण अपराधियों को जेल में नहीं लिया गया, जिसके कारण उन्हें देर रात छतरीपुरा थाने पर रखा गया और आज सुबह होते ही उनका कोविड टेस्ट होने बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं इस मामले में भाजपा नेताओं के अलावा एक एमआईसी मेंबर भी शामिल हैं, जो अभी नवनिर्वाचित हुईं हैं. फिलहाल उनके रिश्तेदार को भी सजा से दंडित किया गया है. Indore court sentenced BJP leaders to jail