इंदौर। बकरीद और रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर इंदौर पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से नजर रखेगी. इसके लिए एक स्पेशल ड्रोन इंदौर पुलिस ने तैयार किया है, जिसमें लाउडस्पीकर भी लगे हुए हैं. पुलिस इस ड्रोन के जरिए शहर की घनी बस्तियों में निगरानी रखेगी.
इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र खुद इस काम की देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर अब पूरी तरीके से अनलॉक हो चुका है, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए एहतियात के तौर पर इंदौर पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने की व्यवस्था कर रही है. इसलिए पुलिस विभिन्न जगहों पर ड्रोन के जरिए निगरानी करेगी.
भीड़ न लगाने की अपील
डीआईजी ने इंदौर के लोगों से अपील की है कि त्योहार के दौरान शहर में कहीं भी भीड़ न लगाई जाए. पुलिस ने जो ड्रोन बनवाया है वो तकरीबन 200 मीटर हाइट तक जा सकता है और इसका बैटरी बेकअप भी अच्छा-खासा है. वहीं ड्रोन में जो कैमरे लगे हुए हैं वो भी एचडी क्वालिटी के हैं, जो 200 मीटर हाइट से भी आसानी से व्यवस्थाओं पर नजर रख सकेंगे.