ETV Bharat / city

अवैध खनन की वजह बने गड्ढों में हो रहे हादसे, पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत - पानी से डूबने से 3 बच्चों की मौत

इंदौर (Indore) की सांवेर तहसील में अवैध खनन के कारण बने गड्ढों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. गुरुवार को नहाने गए तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई.

पानी से डूबने से 3 बच्चों की मौत
पानी से डूबने से 3 बच्चों की मौत
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 7:37 PM IST

इंदौर(Indore)। जिले की सांवेर तहसील में अवैध खनन के कारण बने गड्ढों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर यहां हादसा हो गया है. गड्ढे में नहाने हए तीन बच्चे पानी में डूब गए. इस दौरान तीनों की मौत हो गई. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के पोस्टमॉर्टम कराकर उनके शव परिजन को सौंप दिए हैं. मामले में आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है. वहीं हादसे के बाद क्षेत्रीय विधायक तुलसीराम सिलावट ने सरकार की ओर से तीनों बच्चों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

तीनों मृतक थे नाबालिग

सांवेर के ग्राम धनखेड़ी पहाड़ी पर गुरुवार दोपहर को गड्ढे में नहाने गए तीन मासूम 14 वर्षीय आकाश, 10 वर्षीय हरीश और 15 वर्षीय लोकेश की डूबने से मौत हो गई. खदान से निकालते वक्त एक बच्चे की सांसें चल रही थीं, लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. दो बच्चों का पीएम अरविंदो अस्पताल और एक बच्चे का सांवेर के शासकीय अस्पताल में करवाया गया. पीएम के बाद तीनों शव का धनखेडी पहाड़ी स्थित नई आबादी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया. तीनों नाबालिग धनखेड़ी पहाड़ी नई आबादी के रहने वाले थे, और यहीं पहाड़ी के पास खदान से बने गड्ढे हुए हैं.

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के वीडियो के साथ बीजेपी नेता के बेटे ने की छेड़छाड़, कांग्रेस ने दिया 7 दिन में गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम

संभावना जताई जा रही है कि तीनों में से एक बच्चा नहाते वक्त गहरे पानी में डूब गया होगा, उसे बचाने के प्रयास में बाकि दो बच्चे भी डूब गए. बच्चों के डूब जाने पर पास से गुजर रहे चरवाहे ने बच्चों को डूबते हुए देखा. जिसके बाद उसने गांव वालों को आवाज लगाई. जिसके बाद लोगों की मदद से बच्चों के शव निकाल गए. वहीं दूसरी तरफ मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इंदौर(Indore)। जिले की सांवेर तहसील में अवैध खनन के कारण बने गड्ढों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर यहां हादसा हो गया है. गड्ढे में नहाने हए तीन बच्चे पानी में डूब गए. इस दौरान तीनों की मौत हो गई. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के पोस्टमॉर्टम कराकर उनके शव परिजन को सौंप दिए हैं. मामले में आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है. वहीं हादसे के बाद क्षेत्रीय विधायक तुलसीराम सिलावट ने सरकार की ओर से तीनों बच्चों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

तीनों मृतक थे नाबालिग

सांवेर के ग्राम धनखेड़ी पहाड़ी पर गुरुवार दोपहर को गड्ढे में नहाने गए तीन मासूम 14 वर्षीय आकाश, 10 वर्षीय हरीश और 15 वर्षीय लोकेश की डूबने से मौत हो गई. खदान से निकालते वक्त एक बच्चे की सांसें चल रही थीं, लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. दो बच्चों का पीएम अरविंदो अस्पताल और एक बच्चे का सांवेर के शासकीय अस्पताल में करवाया गया. पीएम के बाद तीनों शव का धनखेडी पहाड़ी स्थित नई आबादी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया. तीनों नाबालिग धनखेड़ी पहाड़ी नई आबादी के रहने वाले थे, और यहीं पहाड़ी के पास खदान से बने गड्ढे हुए हैं.

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के वीडियो के साथ बीजेपी नेता के बेटे ने की छेड़छाड़, कांग्रेस ने दिया 7 दिन में गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम

संभावना जताई जा रही है कि तीनों में से एक बच्चा नहाते वक्त गहरे पानी में डूब गया होगा, उसे बचाने के प्रयास में बाकि दो बच्चे भी डूब गए. बच्चों के डूब जाने पर पास से गुजर रहे चरवाहे ने बच्चों को डूबते हुए देखा. जिसके बाद उसने गांव वालों को आवाज लगाई. जिसके बाद लोगों की मदद से बच्चों के शव निकाल गए. वहीं दूसरी तरफ मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.