इंदौर(Indore)। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते शिक्षा जगत पर खासा प्रभाव पड़ा था. वर्तमान शिक्षण सत्र को पटरी पर लाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा विभिन्न परीक्षाओं को ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराने का फैसला लिया गया था. राज्य शासन के निर्देशों के आधार पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) द्वारा भी विभिन्न परीक्षा ओपन बुक (Open Book) के आधार पर आयोजित कराई गईं. वहीं इन परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम 31 अगस्त तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया था. वर्तमान में कई परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम (Exam Results) जारी करना शेष हैं. जिस वजह से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लगभग 125 परीक्षाओं का कराया गया था आयोजन
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशेष तिवारी के अनुसार, विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों करीब 125 परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. यह परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित की गईं थी. जून और जुलाई में आयोजित कराई गई परीक्षा के रिजल्ट 31 अगस्त तक जारी करने का लक्ष्य था. लेकिन विश्वविद्यालय में बीते दिनों कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल और अन्य कारणों की वजह से रिजल्ट जारी नहीं किए जा सके.
परिणाम का छात्रों के प्रमोशन पर नहीं पड़ेगा असर
परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशेष तिवारी के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा करीब 125 परीक्षाओं का आयोजन कराया गया था. जिसमें से 80 परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिनमें मुख्य तौर पर फाइनल ईयर की परीक्षा के परीक्षा परिणाम शामिल हैं. वर्तमान में करीब 40 के लगभग परीक्षा परिणाम शेष है. इन परीक्षा परिणामों को भी तैयार करने का काम जारी है. जल्द ही यह परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि जो परीक्षा परिणाम शेष है उनका असर छात्रों के प्रमोशन पर नहीं पड़ेगा. छात्रों को वर्तमान में प्रमोशन दिया जा चुका है. शेष परीक्षा परिणामों को आने वाले सप्ताह में जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.
अब आप कर सकते हैं समंदर की सैर, IRCTC ला रहा धमाकेदार पैकेज, कम पैसों में टूर को बनाएं यादगार
उत्तर पुस्तिका संकलन और जांच में हो रही परेशानी
विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है. हालांकि ओपन बुक परीक्षा के दौरान छात्रों द्वारा जमा कराई गई उत्तर पुस्तिका में कई तरह की परेशानियां सामने आई हैं. जिसमें मुख्य तौर पर उत्तर पुस्तिकाओं को क्रम में नहीं जमाए जाने या विषय वार नहीं जमा कराने के कारण समय लग रहा है. साथ ही विषय वार उत्तर पुस्तिका व्यवस्थित करने के कारण परीक्षा परिणाम तैयार करने में देरी हो रही है. वर्तमान में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जारी है.