इंदौर। बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल के जगह-जगह पर वॉन्टेड पोस्टर लगवाए गए हैं. पुलिस द्वारा ये पोस्टर चस्पा किए गए हैं. दरअसल करण मोरवाल के खिलाफ युवती से दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है. काफी समय से आरोपी फरार भी चल रहा है. जिसको ढूंढने के लिए कुछ दिन पहले ही पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
इस बीच मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने आरोपी करण मोरवाल के भाई शिवम को भी घर जाकर हिरासत में लिया. इस दौरान उससे काफी देर तक पूछताछ भी की गई. बेटे को हिरासत में देख विधायक मुरली मोरवाल कुछ ही घंटों बाद खुद थाने पहुंचे. इस दौरान वह कुछ देर तक अधिकारियो से चर्चा कर मीडिया से बात किए बिना रवाना हो गए.