इंदौर। नगर-निगम की टीम ने इन दिनों शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया है. शहर के पिपलियाहान में निगम की टीम ने एक अंडे का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति का सामान फेक दिया. स्थानीय लोगों ने निगम के कर्मचारियों पर ठेले वाले के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि, नगर निगम के कर्मचारी कोरोना संकट काल में कुछ ज्यादा ही सख्ती दिखा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया पिपलियहान चोराहे पर, जब एक अंडे से भरे ठेले को निगम कर्मियों ने पलट दिया. जिसके बाद अन्य ठेले वालों ने हंगामा शुरु कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
हालांकि, मामले में जब नगर निगम के अपर आयुक्त से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाने की, मुहिम चल रही है. इसी के तहत यह कार्रवाई हुई है. अगर किसी निगम कर्मचारी ने ठेले वाले के साथ अभद्रता की होगी, तो इस मामले की जांच करवाई जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी. बता दें कि, पिछले दिनों भी निगम की कार्य प्रणाली पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मोर्चा खोलते हुए नगर निगम के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया था.