इंदौर । मध्यप्रदेश में जल्द से जल्द मेट्रो ट्रेन दौड़ाने के प्रयासों में तेजी लाई जा रही है. भोपाल के बाद इंदौर में भी मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण का फाइनल प्लान आखिरकार तैयार हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने से निर्माण संबंधी कार्य फिर शुरू हो जाएगा और जल्द ही प्रोजेक्ट के पहले चरण को पूरा कर लिया जाएगा.
कई सालों से अधर में लटका है प्रोजेक्ट
इंदौर मेट्रो के 31.55 किलोमीटर के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत 5.27 किलोमीटर के पहले चरण का काम ही अब तक पूरा नहीं हो सका है. दरअसल 7500 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 1276 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और 1955 करोड़ मध्यप्रदेश शासन ने स्वीकृत किए हैं. इसके अलावा अन्य स्रोतों से भी शेष राशि की व्यवस्था की गई है, लेकिन प्रोजेक्ट के निर्माण से जुड़ी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन और प्रोजेक्ट कंसलटेंट के बीच विवाद की वजह से यह प्रोजेक्ट कई सालों से अधर में लटका हुआ है.
हर 15 दिन में मॉनिटरिंग
इंदौर के संभागायुक्त ने इस मामले में समीक्षा बैठक करके हर 15 दिन में इस प्रोजेक्ट की मानिटरिंग करने की तैयारी की है. इसके अलावा इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने मेट्रो ट्रेन के अधिकारियों की बैठक लेकर अगले माह तक कार्य के शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मेट्रो ट्रेन कारपोरेशन के अपोलो टावर स्थित कार्यालय में इस पर काम शुरू हो चुका है. प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का दावा है कि अब शासन स्तर पर कंसलटेंट एजेंसी और निर्माण एजेंसी के बीच विवाद का निराकरण कर लिया गया है. इसके बाद प्रोजेक्ट को तेज गति से चलाए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.
जल्द ही दिखने लगेगा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम
इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर जमीन का अधिग्रहण, बिजली की लाइनें और नगर निगम के कई निर्माण कार्य अब तक बाधा बने हुए थे. इन मामलों का भी जल्द ही निराकरण कर लिया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि अगले 3-4 महीने में प्रोजेक्ट का काम धरातल पर दिखाई देने लगेगा. आपको बता दें कि टेंडर में निर्माण की शर्तें आगामी 2 साल तक निर्धारित है. इसे देखते हुए ग्राउंड वर्क के साथ ही सुपर कॉरिडोर स्थित डिवाइडर स्टेशन के टेंडर और डिपो निर्माण के टेंडर भी हो गए हैं. मेट्रो रेल कारपोरेशन का दावा है कि प्रोजेक्ट के तीसरे चरण के बाद 2023 तक इंदौर में मेट्रो रेल दौड़ती नजर आएगी.
ऐसा रहेगा रूट
इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के एलिवेटेड रूट की लंबाई 24.6 किलोमीटर है. इसमे कुल 23 स्टेशन हैं इसके अलावा मेट्रो रेल के अंडर ग्राउंड एलाइनमेंट की लंबाई 7.48 किलोमीटर है. इसमें 6 स्टेशन होंगे. कुल 31.54 किलोमीटर के दायरे में चलने वाली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए कुल 29 स्टेशन प्वाइंट बनाए जाएंगे. फ़िलहाल प्रोजेक्ट में 5 कॉरिडोर हैं जिनका निर्माण एजेंसी को जनवरी 2023 तक पूरा करना है.