ETV Bharat / city

ऑनलाइन योगा कर इंदौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबा रामदेव के साथ जुड़े 10 हजार लोग - MP of Indore Shankar Lalwani

योग गुरु बाबा रामदेव के साथ इंदौर के 10 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन योग किया, इस कार्यक्रम के साथ ही इंदौर पहला ऐसा शहर बन चुका है, जहां इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ ऑनलाइन योग किया हो, इसे लेकर शहर के सांसद शंकर लालवानी ने भी लोगों को बधाई दी है.

Indore made world record by doing yoga online
इंदौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:52 PM IST

इंदौर। कोरोना से जंग लड़ रहे इंदौर शहर से एक अच्छी खबर आई है. लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच इंदौर शहर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले एक बार फिर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. दरअसल, इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पहले बाबा रामदेव के साथ एक विशेष लाइव सत्र आयोजित किया गया, इस लाइव कार्यक्रम में जुड़ने के लिए लोगों के रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन ही करवाए गए थे.

इंदौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

'हम स्वस्थ तो इंदौर स्वस्थ' के नारे के साथ बनाया रिकॉर्ड

'हम स्वस्थ तो इंदौर स्वस्थ' के नारे के साथ इंदौर में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले बाबा रामदेव ने विशेष लाइव के जरिए इंदौर के लोगों के साथ योग किया, इस दौरान लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग एक साथ सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए जुड़े हुए थे, इस पूरे कार्यक्रम को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ इंदौर का नाम

ऑनलाइन कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने इंदौर शहर के लोगों को योग से जुड़े टिप्स दिए, साथ ही कोरोनावायरस से निपटने के लिए कैसे अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है, इसे लेकर भी लोगों को मार्गदर्शन दिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान फेसबुक, ट्विटर और जूम जैसी सोशल मीडिया एप्लीकेशन के जरिए शहर के 10 हजार से ज्यादा लोग लाइव जुड़े, इस कार्यक्रम के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड को भी सूचना दी गई थी, कार्यक्रम खत्म होने के बाद वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट देकर इस पूरे कार्यक्रम को ऑफिशियल वर्ल्ड रिकॉर्ड घोषित कर दिया.

योगगुरू बाबा रामदेव ने जाहिर की खुशी

इंदौर शहर कोरोना वायरस से लड़ रहा है, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के आधार पर इंदौर को हॉटस्पॉट बताया गया है. ऐसे में योग के माध्यम से लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं और इसमें इंदौर ने बाजी मारी है, इससे पहले भी इंदौर स्वच्छता को लेकर पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है. इस लाइव कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, आईआईएम के डायरेक्टर और कई सामाजिक संगठन भी जुड़े, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों को देखकर बाबा रामदेव ने भी खुशी जाहिर की, इस दौरान बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि, एकमात्र इंदौर ही ऐसा शहर है, जहां पर हर पार्टी के और हर समाज के लोग योग करते हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे, लेकिन इंदौर शहर में इससे पहले ही एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कोरोना संक्रमण काल में उपलब्धियों भरी खबर से इंदौरवासी खुश हैं.

इंदौर। कोरोना से जंग लड़ रहे इंदौर शहर से एक अच्छी खबर आई है. लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच इंदौर शहर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले एक बार फिर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. दरअसल, इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पहले बाबा रामदेव के साथ एक विशेष लाइव सत्र आयोजित किया गया, इस लाइव कार्यक्रम में जुड़ने के लिए लोगों के रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन ही करवाए गए थे.

इंदौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

'हम स्वस्थ तो इंदौर स्वस्थ' के नारे के साथ बनाया रिकॉर्ड

'हम स्वस्थ तो इंदौर स्वस्थ' के नारे के साथ इंदौर में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले बाबा रामदेव ने विशेष लाइव के जरिए इंदौर के लोगों के साथ योग किया, इस दौरान लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग एक साथ सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए जुड़े हुए थे, इस पूरे कार्यक्रम को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ इंदौर का नाम

ऑनलाइन कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने इंदौर शहर के लोगों को योग से जुड़े टिप्स दिए, साथ ही कोरोनावायरस से निपटने के लिए कैसे अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है, इसे लेकर भी लोगों को मार्गदर्शन दिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान फेसबुक, ट्विटर और जूम जैसी सोशल मीडिया एप्लीकेशन के जरिए शहर के 10 हजार से ज्यादा लोग लाइव जुड़े, इस कार्यक्रम के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड को भी सूचना दी गई थी, कार्यक्रम खत्म होने के बाद वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट देकर इस पूरे कार्यक्रम को ऑफिशियल वर्ल्ड रिकॉर्ड घोषित कर दिया.

योगगुरू बाबा रामदेव ने जाहिर की खुशी

इंदौर शहर कोरोना वायरस से लड़ रहा है, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के आधार पर इंदौर को हॉटस्पॉट बताया गया है. ऐसे में योग के माध्यम से लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं और इसमें इंदौर ने बाजी मारी है, इससे पहले भी इंदौर स्वच्छता को लेकर पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है. इस लाइव कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, आईआईएम के डायरेक्टर और कई सामाजिक संगठन भी जुड़े, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों को देखकर बाबा रामदेव ने भी खुशी जाहिर की, इस दौरान बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि, एकमात्र इंदौर ही ऐसा शहर है, जहां पर हर पार्टी के और हर समाज के लोग योग करते हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे, लेकिन इंदौर शहर में इससे पहले ही एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कोरोना संक्रमण काल में उपलब्धियों भरी खबर से इंदौरवासी खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.